अभिषेक गुप्ता
सुलतानपुर,सेमरी बाजार व उसके आसपास के गांवों में सजी माँ दुर्गा के अलग रूपो में सजी मूर्तियों का पूजा-अर्चना के बाद 5 वें दिन हवन पूजन के साथ अगले वर्ष फिर आना माता के जयकारों के साथ डी जे की धुनों पर नाचते गाते हुए माँ भक्तो ने विदाई किया।
इस अवसर पर सेमरी चौक में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी झांकी डीजे व शिव तांडव प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
केन्द्रीय दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारियो ने बाल दुर्गा पूजा सेवा समिति की झांकी को प्रथम स्थान व बाल विराट दुर्गा पूजा समिति सेमरी चौक के डीजे को प्रथम स्थान दिया, काली माता पूजा समिति के शिव ताण्डव को प्रथम स्थान दिया।
बाल विराट दुर्गा पूजा समिति सेमरी चौक प्रथम डीजे विजेता को 25 हजार नगद पुरस्कार , बाल दुर्गा पूजा पूजा सेवा समिति महुवरिया प्रथम झांकी विजेता को 5 हजार रुपया तथा काली माता पूजा से सेमरी को शिव ताण्डव प्रस्तुत कर्ता को भी 10 हजार नगद पुस्कार देकर सम्मानित किया गया गया।
इस अवसर पर सेमरी केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति के संजय सिंह, अमित तिवारी, विनय सोनी, संजय सोनी, बृजेश कसौधन, लल्लू अग्रहरि, सोनू, संजय कसौधन, अभिषेक गुप्ता, रवि समेत अन्य बाजार वासी व क्षेत्रीय लोग माँ भक्ति से ओत प्रोत होकर लोगो का उत्साह वर्धन करते रहे।
वहीं केंद्रीय दुर्गा समित सेमरी के अध्यक्ष संजय सिंह ने दुर्गा पूजा के सफल आयोजन व उसमे सहयोग के लिए पुलिस वअन्य समितियों के अध्यक्ष व कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ