सत्येन्द्र खरे
कौशांबी : मंझनपुर तहसील के ओसा मंडी परिसर में शुक्रवार को स्वच्छता सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सफाई कर्मचारियों ने जिले को साफ रखने का संकल्प लिया। इसके साथ ही सम्मेलन के दौरान ही जिला स्तरीय कार्यकारिणी को शपथ दिलाई गई।
ओसा मंडी परिसर में उत्तर प्रदेश ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों की ओर से स्वच्छता सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन के मुख्य अतिथि रहे सीडीओ डीके दोहरे ने कहा कि सफाई कर्मचारियों के ऊपर बड़ी जिम्मेदारी है। ऐसे में उनको पूरी ईमानदारी से काम करना होगा। कर्मचारी जिस बात को लेकर भुगतान ले रहे। वह काम पूरी इमानदारी से करें तो किसी प्रकार की समस्या नहीं आएगी। कार्यक्रम के अध्यक्ष रहे डीपीआरओ कमल किशोर ने कहा कि जिले को 31 दिसंबर तक ओडिएफ घोषित किया जाना है। यह लक्ष्य तभी पाया जा सकता है जब फील्ड में रहने वाले कर्मचारी पूरी इमानदारी से अपना काम करें। उन्होंने हर गांव में जाकर लोगों को खुले में शौच न करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के दौरान ही सभा में आए सफाई कर्मचारियों को सीडीओ व डीपीआरओ ने स्वच्छता की शपथ दिलाई। इसके साथ ही निव निर्वाचित जिला अध्यक्ष राम सिंह, महामंत्री मुकेश कुमार, कोषाध्यक्ष अखिलेश कुमार को अधिकारियों ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में जय प्रकाश नारायण, अनिल सिंह, गौतम प्रसाद, नंदलाल, ललमन आदि मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ