सत्येन्द्र खरे
कौशांबी : मंझनपुर तहसील के एदिलपुर गांव के लोगों ने शुक्रवार को कोटेदार के खिलाफ राशन न देने का आरोप लगाते हुए कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। जिलाधिकारी कार्यालय में शिकायती पत्र देकर कोटेदार की जांच कराते हुए कार्रवाई की मांग की है। एदिलपुर गांव के लोगों का आरोप है कि गांव में कोटे की दुकान से गांव के लोग असंतुष्ट हैं। कुछ लोगों को छोड़कर वह अन्य लोगों के राशन का गोलमाल करता है। हर माह किसी भी परिवार को राशन नहीं देता। एक परिवार को इस माह राशन मिला तो दूसरे माह उस परिवार को राशन देने में कोटेदार आना कानी करता है। इसकी शिकायत करने पर वह अधिकारियों पर हर माह कमीशन मांगने की बात कहते हुए लौटा देता है। ग्रामीणों का आरोप है कि इस मामले को लेकर वह पूर्ति कार्यालय में भी शिकायत कर चुके हैं। इसके बाद भी उनकी सुनने वाला कोई नहीं। गांव के मुन्ना, रामेश्वर, सुरेश, सुबिहिती, सुनैना, मथुरा, मनोहर सहित करीब तीन दर्जन लोगों ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन करते हुए डीएम से इस मामले की जांच कराते हुए कोटेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ