चरवा, कौशांबी : दरवाजे के पास बैठी एक महिला पर कुछ शराबी युवकों ने कातिलाना हमला कर दिया। हादसे में महिला गंभीर रुप से घायल हो गई। पीड़िता ने मामले को लेकर पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने दो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर महिला को अस्पताल भेज दिया है।
चरवा थाना क्षेत्र के काजू गांव निवासी लालती रैदास के पति की कई साल पहले मौत हो चुकी है। कोई संतान न होने के कारण वह घर में अकेली रहती थी। गुरुवार को लालती घर के दरवाजे के पास बैठी थी। इसी दौरान अचानक गांव के चार युवक शराब के नशे में धुत होकर वहां आ गए। उनका किसी बात को लेकर लालती से विवाद हो गया। इसपर दो युवक ने उसे पीटना शुरू कर दिया। लालती ने इसकी विरोध किया तो एक युवक ने उसपर चाकू से हमला कर दिया। लालती ने बचने का प्रयास किया, लेकिन उसके हाथ में चाकू लगा गया। शोरगुल सुनकर आस-पास के लोग मौके पर आए। उनको देखकर युवक फरार हो गए। पड़ोसियों के सहयोग से लालती चरवा थाने पहुंची। पुलिस ने उसकी तहरीर पर गांव के टमाटर पुत्र रमेश्वर व उसके भाई सिद्धू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मिला को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ