कसेंदा, कौशांबी : कादिलपुर गांव में जमीन को लेकर पिता पुत्र के बीच विवाद हो गया। भूमि के बंटवारे को लेकर बेटे ने पिता को पीट दिया। जिसे उसे चोटे आ गई। पिता ने पिपरी पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।
कादिलपुर निवासी हरिश्चंद्र पुत्र सूरज के केवल एक पुत्र है। करीब दो साल पहले उसके बेटे सुरेश की शादी हुई थी। उसके बाद से उसका किसी न किसी बता को लेकर पिता से विवाद होने लगे। पत्नी के आने के बाद उसे माता-पिता बोझ लगने लगे। इसके बाद उसने पिता से अपने हिस्से की भूमि मांगी। हरिश्चंद्र ने इस बात का विरोध किया तो इसको लेकर सुरेश को यह बात नागवारा गुजरी। जिसके बाद उसने पिता पर हमला बोल दिया और लाठी-डंडे से उसे पीट दिया। जिसके चलते हरिश्चंद्र के सिर पर गंभीर चोटे आ गई। हरिश्चंद्र ने मामले की तहरीर पिपरी पुलिस को देकर कार्रवाई की मांग की है।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ