फैजाबाद:बसपा ने घोषित की 25 में 20 वार्ड मेम्बरों की सूची | CRIME JUNCTION फैजाबाद:बसपा ने घोषित की 25 में 20 वार्ड मेम्बरों की सूची
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

फैजाबाद:बसपा ने घोषित की 25 में 20 वार्ड मेम्बरों की सूची


अमरजीत सिंह 
चुनाव प्रभारी व जोन कोर्डिनेटर की मौजूदगी में की गयी घोषणा
 फैजाबाद: गुरुवार नगर के बसपा नेता शहर यार के आवास पर नगर निकाय चुनाव को लेकर प्रेस कान्फ्रेंस का आयोजन किया गया जिसमें बसपा जोन कोर्डिनेटर राम सुरेर व फैजाबाद निकाय चुनाव राम राम  गोपाल कोरी व जिला महासचिव चन्द्र मानु पासवान की मौजूदगी में 25 वार्ड में बीस वार्ड के प्रत्याशियों की घोषणा की गयी काशीपुर से सुनीता देवी,नयागंज से राजेन्द्र कुमार,वजीरगंज से बृजमोहन,पूरे रसूल बक्स से विकास,पूरे हुसैन से इदरीश,शेखाना दक्षिणी से शमीमा बानों, मीरापुर से आलम,नरियापार से उर्मिला,पूरे जामी से आफाक,अकबर गंज से मिथलेस कुमारी,पूरेखान से राम कैलाश,पूरे मियॉ से राजू मौर्या,सालार से जमीर अंसारी,काजियाना से सलमान बिन अहमद,मलिकजादा से नवी उल्ला,पुराना बाजार से तबस्सुम,कायस्थाना से मोहम्मद सलीम,कटरा से जूही बानों सोफियाना उत्तरी से फिरदौस,व सोफियाना दक्षिणी से मोहम्मद खलील के नामों की घोषणा की गयी शेष पॉच वार्ड पर शीघ्र घोषणा करने की बात कही  
     घोषणा के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए जोन कोर्डिनेटर राम सुमेर ने बताया कि बसपा ही समता मूलक पार्टी है जो संस्थापक स्व. काशीराम का सपना था जिसको हम लोग सकार करने में लगे हुए है वही निकाय चुनाव प्रभारी राम गोपाल कोरी ने प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि यह सरकार हर मोर्चे पर बिफल है जनता जान चुकी है पत्रकारों के द्वारा लोकसभा व बिधान सभा में बसपा को करारी हार के बिषय में पूछने पर कहा कि बसपा का वोट ग्राफ व प्रतिशत कम नही हुआ है आने वाले समय में बसपा शासन ने होगी साथ ही घोषित प्रत्याशियों को जिताने की अपील की इस अवसर पर बिधान सभा अध्यक्ष हिम्मत सिंह सरोज,डा.सत्तन लाल गौतम,साहब सरन तूफानी सहित बसपा कार्यकर्ता मौजूद रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे