खुर्शीद खान
सुलतानपुर।शहर स्थित बीबियां मस्जिद के पेश इमाम मौलाना कसीम कासिमी की बेटी अजरा कसीम ने विज्ञान विषय के पर्यावरण विज्ञान से विश्वविद्यालय में सर्वाधिक अंक अर्जित किया है, जिसके लिए उन्हे राज्यपाल ने कुलाधिपति स्वर्ण पदक से सम्मानित किया है। अजरा ने अपनी इस उपलब्धि से जिले को गौरवान्वित किया है। मौलाना कसीम ने बताया की डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय से विज्ञान संकाय के अंतर्गत पर्यावरण विज्ञान विषय की परास्नातक परीक्षा 2017 में समस्त संस्थागत परीक्षार्थियो में सर्वाधिक अंक अर्जित कर निरन्तरता के साथ प्रथम प्रयास में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की है। अजरा केएनआई पी एस एस की छात्रा रही है। इस उपलब्धि के लिए अजरा कसीम को प्रदेश के राज्यपाल रामनायिक ने कुलाधिपति स्वर्णपदक से सम्मानित किया है। जिससे जिले को गौरव प्राप्त हुआ है। जिले के बुद्धजीवियों व शुभचिंतको ने मौलाना को बेटी की उपलब्धि के लिए हार्दिक मुबारकबाद दी है।

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ