Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

प्रतापगढ:नाम वापसी के दिन करायी जाये फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी :जिला निर्वाचन अधिकारी



शिवेश शुक्ला 

प्रतापगढ । नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2017 को सकुशल, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिये जिला निर्वाचन अधिकारी शम्भु कुमार आज कैम्प कार्यालय स्थित सभागार में समस्त आर0ओ0, ए0आर0ओ0 एवं प्रभारी अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त रिटर्निंग आफिसर को निर्देशित करते हुये कहा कि नाम वापसी के दिन जो भी प्रत्याशी अपना नाम वापस लेगें उनकी फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी अवश्य करायी जाये। बैठक में उन्होने सभी आर0ओ0 एवं ए0आर0ओ0 को बताया कि नाम वापसी का समय समाप्त होने के उपरान्त नाम वापस लेने वाले उम्मीदवारों के सम्मुख नाम वापसी की स्थिति फीड की जायेगी जिसके उपरान्त निर्वाचन लड़ रहे उम्मीदवारों को मैनुअल पद्धति से प्रतीक आवंटित किया जायेगा। उन्होने यह भी बताया कि रिटर्निंग आफिसर द्वारा प्रतीक आवंटन के पश्चात् निकायवार/पदवार विवरण जनपद के प्रभारी जिला निर्वाचन अधिकारी को उनके लॉगिन पर उपलब्ध होगा जिन्हें प्रभारी अधिकारी द्वारा अपने पासवर्ड से सत्यापित किया जायेगा। सत्यापन के उपरान्त नामांकन पत्रों के मुद्रण से सम्बन्धित पूर्ण सूचनायें सम्बन्धित मुद्रणालयों को आनलाइन उपलब्ध हो जाएंगी जिससे वे तत्काल बैलेट पेपर का नमूना तैयार कर सकेगे। प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह जो आवंटित किये जायेगे उन्हे कलेक्ट्रेट में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) सोमदत्त मौर्य एवं सम्बन्धित तहसीलों में उपजिलाधिकारी को जांच करने के निर्देश दिये। 
उन्होने बैठक में यह भी बताया कि आयोग द्वारा मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के आरक्षित प्रतीकों की सूची जो जारी की गयी है उसे नगरीय निकायों में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों द्वारा खड़े किये गये प्रत्याशियों को उनके दल के लिये आरक्षित प्रतीक आवंटित किया जायेगा। यदि कोई मान्यता प्राप्त दल किसी नगरीय निकाय निर्वाचन क्षेत्र से अपना उम्मीदवार नही खड़ा करता है तो भी उस दल के लिये आरक्षित प्रतीक अन्य किसी भी उम्मीदवार को आवंटित नही किया जायेगा। उन्होने समस्त आर0ओ0, ए0आर0ओ0 को निर्देशित करते हुये कहा कि मतदान जहां भी हो रहा हो उसके सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त कर लें। समस्त आर0ओ0 एवं ए0आर0ओ0 निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य को पूरी निष्ठा एवं लगन से करें यदि कोई असुविधा होती है तो वे निर्वाचन कार्यालय से सम्पर्क कर सकते है। सायं के समय पुलिस अपनी सजग दृष्टि बनाये रखे जिससे प्रत्याशियों द्वारा किसी भी प्रकार से आचार संहिता का उल्लंघन न होने पाये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी राज कमल यादव, उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम सिंह वर्मा सहित समस्त आर0ओ0 एवं ए0आर0ओ0 उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे