राकेश गिरी
बस्ती। सागौन से लदी ट्रक को छोड़ने के लिए 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़े गए 4 वन कर्मियों का मामला तूल पकड़ता जा रहा है,7 नवम्बर को पुलिस ने 4 वन कर्मियों को 10 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था, वहीं वन कर्मियों की गिरफ्तारी के बाद वन विभाग के कर्मचारी अनिश्चित कालीन हड़ताल का एलान करते हुए आज धरने पर बैठे रहे, वन कर्मियों का कहना है की जिन चार कर्मचारियों को पुलिस ने रिश्वत लेते पकड़ा था, वह रिश्वत नहीं ले रहे थे, बल्कि प्रतिकर शुल्क ले रहे थे, लकड़ी से लदी ट्रक के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया था,जिस पर 10 हजार प्रतिकर लगाया गया, प्रतिकर का पैसा लेते समय पुलिस ने वन कर्मियों को गिरफ्तार कर लिया, वन कर्मियों का कहना है की पुलिस ने वन कर्मियों को गिरफ्तार भी किया और ट्रक को भी छोड़ दिया,वन कर्मियों ने मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हुए कहा की जो भी दोषी पुलिस वाले हैं उन के खिलाफ कार्रवाई की जाए,


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ