Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

गोंडा:स्काउट्स गाइड्स के छात्र छात्राओं ने किया मनमोहक प्रस्तुति


डॉ ओपी भारती 
वजीरगंज(गोंडा)   उत्तर प्रदेश भारत स्काउट्स एंड गाइड्स की जनपद स्तरीय रैली का समापन जिला विद्यालय निरीक्षक राम खेलावन वर्मा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष देव पांडे ने संयुक्त रुप से किया तीन दिवसीय रैली में 43टीमों की 1000 स्काउट्स एवं गाइड्स ने भाग लिया जिसमें बेसिक शिक्षा से लेकर इंटरमीडिएट तक के छात्र छात्राओं ने भाग लिया तीसरे दिन रैली के समापन के अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राओं ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया ।
प्रतिभाग करने वाले स्काउट्स एवं गाइड्स को संबोधित करते हुए जिला  विद्यालय निरीक्षक रामखेलावन वर्मा ने कहा कि स्काउट एवं गाइड को विपरीत परिस्थितियों से निपटने के लिए तैयार किया जाता है  ।
देश हो या प्रदेश स्काउट्स किसी भी आपातकालीन परिस्थिति में लोगों की सहायक के लिए तत्पर रहते है।बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार देव पांडेय ने कहा कि विपत्ति में काम आने वाला ही सच्चा दोस्त होता है।
ये काम हमारे स्काउट्स बेहतर ढंग से करते है। उन्होंने रैली में रैली में शामिल लोगों को शुभकामनाएं दी । रैली में वर्दी निरीक्षण, मार्च पास्ट ,कलर पार्टी,  कैंपिंग जिसमें कैंप फायर भोजन बनाना दल अभिलेेख ,प्राथमिक चिकित्सा, सिंगनलिंग,कैंप फायर ,शारीरिक प्रदर्शन, साहसिक क्रियाकलाप, झांकी ,प्रदर्शनी एवं स्किल, पायनियरिंग प्रोजेक्ट ,आदि  प्रतियोगिताएं हुई जिसमें सफल टीमें शीतला देवी मेमोरियल इंटर कॉलेज हथिनाग, सरजू प्रसाद कन्या इंटर कॉलेज गोंडा, भारतीय इंटर कॉलेज कटरा बाजार ,महाराजा देवी बक्स सिंह इंटर कॉलेज बेलसर, अवध बाल इंटर कॉलेज मोहना ,पूर्व माध्यमिक विद्यालय सराय खत्री, नगर पालिका इंटर कॉलेज नवाबगंज ,आरपी आदर्श इंटर कॉलेज मनकापुर  को पुरस्कृत किया गया। ये टीमें 11 नवम्बर से मंडल स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगी।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे