सुल्तानपुर:अधिशाषी अधिकारी मतदान केन्द्रों/स्थलों पर रैम्प का निर्माण करायें
Unknownनवंबर 19, 20170
सुलतानपुर।जिलाधिकारी,जिला निर्वाचन अधिकारी हरेन्द्र वीर सिंह ने बताया कि नगर निकाय के निर्वाचन हेतु मतदान केन्द्रों,स्थलों एवं मतगणना केन्द्रों का अधिग्रहण किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि नगरीय निकाय निर्वाचन के लिए नियुक्त जोनल,सेक्टर मजिस्ट्रेटों द्वारा मतदान केन्द्र/स्थलों का भौतिक सत्यापन कराया गया, जिसमें नगर पालिका परिषद सुलतानपुर में 24, नगर पंचायत कादीपुर में 3, नगर पंचायत दोस्तपुर में 7 मतदान केन्दों एवं कोइरीपुर में 1 मतदान केन्द्रों/स्थलों पर रैम्प का निर्माण नहीं पाया गया। उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिशाषी अधिकारी को रैम्प रहित मतदान केन्द्रों की सूची उपलब्ध कराते हुए तत्काल रैम्प का निर्माण कराकर सूचना निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ