गोण्डा।रविवार को गोरखपुर-अयोध्या सवारी गाडी में 65वर्षीय वृद्ध का संधिग्ध परिस्थितियों में स्कार्ट की सूचना पर जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर सीयचसी लाया गया।जहां चिकित्सको अघेड को मृत घोषित कर दिया गया।
रविवार दोपहर बाद गोरखपुर-अयोध्या सवारी गाडी में रेलवे स्टेशन मनकापुर में पुलिस स्कार्ट के सूचना पर जीआरपी पुलिस ने एक अज्ञात 65वर्षीय अधेड का संगदिग्ध परिस्त्रियो में शव पाया गया।जीआरपी ने अधेड का शव मनकापुर सीयचसी लाया गया।जहां चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया।वही जीआरपी चौकी प्रभारी रमजान अली अंसारी ने बताया कि मृतक अधेड का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिये मुख्यालय भेजा गया है।३न्होने बताया कि मृतक भिखारी किस्म का है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ