इटियाथोक में भीषण सड़क हादसा, दुर्घटना में पति की पत्नी गंभीर रूप से घायल, बाल बाल बच्ची महिला के गोंद में 6 माह की बच्ची।
कृष्ण मोहन
उत्तर प्रदेश के गोंडा में बाइक पर सवार होकर रिश्तेदारी में जा रहे पति-पत्नी हादसे के शिकार हो गए। गंभीर दशा में दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर हायर सेंटर इलाज के लिए भेज दिया है। हादसे में 6 माह की मासूम सुरक्षित है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को दोपहर इटियाथोक थाना क्षेत्र के बेंदुली मोड पर बाइक सवार दंपति अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गए, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों और पुलिस के सहयोग से पति-पत्नी और बच्ची को जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां दंपति की हालत नाजुक बनी हुई है।
रिश्तेदारी में जाने के दौरान हादसा
बताया जाता है कि श्रावस्ती जिले के इकौना बाजार के रहने वाले 30 वर्षीय तसव्वर 28 वर्षीय पत्नी शहनाज और 6 माह की मासूम पुत्री सहित बाइक पर सवार होकर खरगूपुर के रास्ते इटियाथोक थाना क्षेत्र के बेलभरिया गांव में रहने वाले रिश्तेदार के घर जा रहे थे, बेंदुली मोड़ पर डेंजर जोन मे बाइक की रफ्तार तेज होने के कारण नियंत्रित नहीं हो सकी, वह सड़क के किनारे लगे पेड़ से टकरा गई।
प्राथमिक उपचार देकर रेफर
हादसे में घायल तसव्वर और शहनाज की स्थिति को नाजुक देखते हुए तत्काल इटियाथोक के चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर हायर सेंटर रेफर कर दिया है।
मां ने की बच्ची की हिफाजत
बताया जाता है कि शहनाज की गोदी में सवार 6 महीने की मासूम हादसे में बाल बाल बच गई है, लोगों का कहना है कि मां गंभीर रूप से घायल हो गई, लेकिन इस स्थिति में भी अपनी मासूम बच्ची को गोद में संभाले रखा है।
बोले इंस्पेक्टर
मामले में इटियाथोक थाना प्रभारी ने दूरभाष पर बताया कि हादसे की जानकारी मिलते ही तत्काल प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां स्थिति को नाजुक देखते हुए चिकित्सकों ने तत्काल जिला मुख्यालय रेफर कर दिया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ