मिर्जापुर के मड़िहान में दो बच्चों की मां को कुंवारी युवती से प्यार, एक दूसरे से शादी के जिद पर अड़ी दोनों, पुलिस के जांच में हुआ खुलासा।
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में हैरान करने वाला मामला सामने आया है, यहां दो बच्चों की मां को कुंवारी युवती से प्यार हो गया, इसके बाद दोनों एक दूसरे के साथ फरार हो गई। अब दोनों एक दूसरे से विवाह करना चाहती हैं।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मड़िहान थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती को दो बच्चों की मां से इश्क हो गया। दोनों को प्यार का भूत इस कदर सवार हुआ कि बुधवार को दोनों अपने-अपने घरों से निकलकर एक दूजे के साथ रफू चक्कर हो गई।
बहन के पड़ोसन से हुई मुलाकात
मड़िहान थाना क्षेत्र की रहने वाली अविवाहित युवती के बड़ी बहन का विवाह घोरावल क्षेत्र में हुआ था। बहन की शादी के बाद वह उससे मिलने के लिए बहन के ससुराल अक्सर आया जाया करती थी, इसी दौरान उसकी मुलाकात बहन के पड़ोस में रहने वाली दो बच्चों के मां से हो गई। दोनों के बीच दोस्ती हो गई।
युवती महिला संग फरार
दोनों का मिलना जुलना जारी हुआ, जो रुकने का नाम नहीं लिया, शुरुआती दोस्ती के बाद दोनों एक दूसरे से मिलने के लिए बेताब हो गई, अंततः बुधवार को घर वालों को बिना बताए दोनों अपने-अपने घर से अचानक गायब हो गई, जिससे दोनों के परिजन परेशान हो गए। उन्होंने स्थानीय पुलिस में युवती के गायब होने की जानकारी उपलब्ध कराई। पुलिस की जांच में पता चला कि दोनों एक दूसरे से समलैंगिक विवाह करना चाहती हैं।
दो बच्चों की मां है विवाहिता
बताया जाता है कि विवाहित महिला दो बच्चों की मां है, उसके एक-दो वर्ष का और दूसरा 6 महीने का बेटा है।
युवती के भाई का आरोप
मामले में युवती के भाई का आरोप है कि विवाहित महिला ने उसकी बहन को बहला फुसलाकर अपने वश में कर लिया है, जिससे उसकी बहन महिला के बातों में आकर घर से भागी है।
बोले इंस्पेक्टर
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मामले में मड़िहान पुलिस इंस्पेक्टर ने बताया कि दोनों समलैंगिक विवाह करना चाहती हैं, शनिवार को दोनों को थाने पर बुलाया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ