सुल्तानपुर::कौमी एकता सप्ताह के अन्तर्गत कलेक्ट्रेट में शपथ एवं गोष्ठी
Unknownनवंबर 19, 20170
सुलतानपुर।कौमी एकता सप्ताह के अन्तर्गत आज कलेक्ट्रेट में मुख्य राजस्व अधिकारी राजकेश्वर के अध्यक्षता में गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी ने उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलायी।मुख्य राजस्व अधिकारी ने कहा कि हमें देश की आजादी तथा एकता बनायें रखने और उसे मजबूत करने के लिए समर्पित होकर कार्य करना होगा। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि/रा0)अमर नाथ राय, अपर जिलाधिकारी (प्रशा0) बी0डी0सिंह, जिला सूचना अधिकारी आर0बी0सिंह, समाजसेवी सत्यनाथ पाठक, प्रशासिक अधिकारी प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ के सुशील त्रिपाठी आदि ने अपने विचार व्यक्त किये। संचालन कलेक्ट्रेट कर्मी शांहशाह आलम ने किया। कौमी एकता सप्ताह के अन्तर्गत विकास भवन में जिला विकास अधिकारी डा0 डी0आर0विश्वकर्मा की अध्यक्षता में गोष्ठी आयोजित की गयी, जिसमें उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों को शपथ दिलायी गयी। जिला विकास अधिकारी ने कौमी एकता सप्ताह के अन्तर्गत आयोजित होने वाले राष्ट्रीय अखण्डता दिवस, राष्ट्रीय अल्पसंख्यक दिवस, भाषायी सदभावना दिवस, कमजोर वर्ग दिवस, सांस्कृतिक एकता दिवस, महिला दिवस एवं पर्यावरण दिवस के सम्बन्ध में जानकारी दी। इस अवसर पर विकास भवन स्थित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ