गोण्डा।जिले का चहुंमुखी विकास होगा व प्रदेश भर की खराब सड़को को दुरुस्त करने के साथ-साथ गोण्डा की सभी सड़को को बनाया जायेगा।मनकापुर में विकास की गंगा बहाना है तो नगर में भाजपा को लाना होगा।
उक्त बाते प्रदेश के कैबिनेट समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री ने शनिवार देर शाम चौक बाजार में एक चुनावी जनसभा में पार्टी प्रत्याशी नगर पंचायत अघ्यक्ष पद के दावेदार पूर्व चेयर मैन प्रदीप कुमार गुप्ता के समर्थन में आयोजित सभा में मौजूद लोगो को सम्बोधित करते हुए कही।उन्होने कहा कि जिस तरह आप लोगो ने मुझे विजयी बनाकर मनकापुर का नाम रोशन किया ठीक उसी तरह भाजपा प्रत्याशी को विजयी बनाये।आप लोगो के सहयोग मोदी-योगी सरकार बनाया है।वादा करता हूं कि मनकापुर क्षेत्र सरकारी बस अड्डा,कृषि विज्ञान केन्द्र व जनहित में सारी सुविधाओ से लैस कर आदर्श नगर पंचायत का दर्जा दिया जायेगा।
सभा को भाजपा गोण्डा सांसद कीतिवर्धन सिंह राजा भैय्या ने अपने सम्बोधन में कहा कि मनकापुर का चुनाव परिवार का चुनाव है।24साल से कुर्त्ता-पैजामा पहन कर आप लोगो की सेवा करता आ रहा हूं।विपक्षी को वसूली की चिता है और हम सब संघर्ष करते चले आ रहे है।शासन में रहने के बाद भी विपक्षी को मुह तोड जबाब दिया गया इतिहास गवाह है।उन्होने कहा कि विपक्षी आपकी एकता को तोडना चाहते है यह बात आप लोग भली भांति जानते है।इस लिए यह यह लडाई हमारे परिवार की है।मिलजुल कर भाजपा के सभी प्रत्याशियो को विजयी बनाये और विकास की ओर अग्रसर करे।इसी क्रम में सभा को भाजपा जिलाघ्यक्ष पीयूष मिश्रा ने कहा कि आपने2014 में लोक सभा का चुनाव जिताया ठीक उसी तरह चेयर मैन चुनाव में भाजपा प्रत्याशियो को जिताये।भाजपा कार्यकत्तो सीताराम मोदनवाल,महेश मोदनवाल,रघुवीर सोनी मिल जुल कर काम कर रहे है यह बहुत ही बडी बात है।इस प्रतिफल अवश्य मिलेगा।सभा को गौरा विद्यायक प्रभात वर्मा,विद्यायक मेहनौन विनय द्विवेदी मुन्ना भैय्या,यूपी सिंह,रामकुमार नारद,ओमप्रकाश सोनी आदि लोगो ने सम्बोघित किया।मंचासीन लोगो को नव युवक चेतना सीमित के बब्लू सोनी द्वारा अंग वस्त्र भेंट किया गया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ