गोंडा के खोड़ारे में रमवापुर से लौटते वक्त दो युवकों की बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया। जिससे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने केस दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
गोंडा जिले के खोड़ारे थाना क्षेत्र से एक बेहद दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जिससे दो परिवारों की खुशियां मातम में बदल गई।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोमवार रात ग्राम केशवनगर ग्रांट पश्चिमी नौडीहवा गांव के रहने वाले 28 वर्षीय विनोद कुमार और उनके गांव के ही साथी 40 वर्षीय रामकरन एक बारात में शामिल होने के लिए बलरामपुर जिले के सादुल्लाह नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत रमवापुर गए हुए थे। रात के लगभग 2:00 बजे बारात से लौटते वक्त जैसे ही उनकी बाइक भानपुर मदरसा के पास पहुंची, एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें रौंद दिया। हादसा इतना भीषण था कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
जब घर पहुंच गई अर्थी की ख़बर: विनोद और रामकरन के घर वाले परिवार के बारात से वापस लौटने का इंतजार कर रहे थे, उनके आने की दस्तक घर पर होनी चाहिए लेकिन थाना क्षेत्र में उनके साथ हुए हादसे की जानकारी पहले थाने में पहुंची। घटना की जानकारी मिलते ही घर में कोहराम मच गया, परिवार वालों की चीख थाने में गूंज उठी। इधर हादसे के बाद उपनिरीक्षक संजीव कुमार राय ने मौके पर पहुंचकर पंचायतनामा की कार्यवाही करवाई करके दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मुकदमा दर्ज :मामले में विनोद के पिता राम शंकर ने खोड़ारे पुलिस में पहुंचकर शिकायती पत्र दिया जिसके आधार पर पुलिस ने बीएनएस व मोटर एक्ट के तहत अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
बोले इंस्पेक्टर: मामले में खोड़ारे थाना प्रभारी प्रबोध कुमार ने दूरभाष पर बताया कि छुट्टी पर हूं, पुलिस द्वारा आवश्यक कार्रवाई की गई है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ