गोंडा भाजपा नेता का बयान, घुटने टेक देगा पाकिस्तान, भिखारी जैसा होगा स्टैंडर्ड, सरेंडर नहीं होने पर हो जाएगा बर्बाद, एक रुपए की भी आर्थिक मदद ना करें कोई, पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह का बड़ा बयान,
गोंडा:उत्तर प्रदेश के कैसरगंज से पूर्व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने पाकिस्तान की दुर्दशा को लेकर तीखी बात कही है। उन्होंने विश्व बैंक से भी मांग की है कि पाकिस्तान को आर्थिक मदद न किया जाए। पाकिस्तान ने सरेंडर नहीं किया तो वह बर्बाद हो जाएगा।
मीडिया से बात करते हुए पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि पाकिस्तान भारत को झेल नहीं सकता है, उसे ऐसी हरकत नहीं करनी चाहिए, लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। उन्होंने श्री रामचरितमानस के बालकाण्ड का एक दोहा पढ़ते हुए कहा कि
“बिनय न मानत जलधि जड़, गए तीनि दिन बीति।बोले राम सकोप तब भय बिनु होइ न प्रीति”
पूर्व सांसद ने कहा कि भारत ने पाकिस्तान के लिए क्या नहीं किया, दोस्ती का हाथ बढ़ाने के लिए अटल जी चले गए थे, बिना किसी प्रोग्राम के मोदी जी भी गए थे, लेकिन बदले में पाकिस्तान में हमेशा खंजर भोंकने का काम किया है। आज भारत ने अपनी नीति बदल दी है, जिसे पाकिस्तान झेल नहीं पाएगा।
पाकिस्तान के टुकड़े-टुकड़े
श्री सिंह ने कहा कि यदि यह युद्ध एक सप्ताह से 10 दिन तक चलता रहा तो पाकिस्तान बर्बाद हो जाएगा, उसके टुकड़े-टुकड़े हो जाएंगे। पाकिस्तान भारत को झेलने की स्थिति में नहीं है।
भीख भी नहीं मिलेगी
पूर्व सांसद ने कहा कि पाकिस्तान के ऐसे हालत हो जाएंगे कि उसे कोई भीख भी नहीं देगा, अब उसका भिखारी का भी स्टैंडर्ड नहीं रह गया है। वह किसी से भीख पाने के भी काबिल नहीं है। भीख मांग करके अमेरिका से विमान लाए हैं, जो आज हमारे खिलाफ प्रयोग हो रहा है। वह भीख मांगा हुआ विमान है। जो आतंकवाद के खिलाफ आया था। आज हमारे खिलाफ प्रयोग हो रहा है। ऐसे में अब इनको भीख भी कोई नहीं देगा। विश्व बैंक को पाकिस्तान की किसी भी स्थिति में मदद नहीं देनी चाहिए, जब तक वह सुधर न जाए, क्योंकि वह सारी मदद भारत के खिलाफ इस्तेमाल कर रहा है।
ऑपरेशन सिंदूर धर्म का नाम
श्री सांसद ने कहा कि इस ऑपरेशन को सिंदूर नाम दिया गया, जो बहुत अच्छा है, सिंदूर नाम हमारे धर्म से दिया गया है जो हनुमान जी का चोला है। हमारी माता बहनों का सिंदूर है। जिसको इस नाम से दिक्कत हो रही हो वह पाकिस्तान चले जाएं।
अखिलेश यादव क्षत्रिय
पूर्व सांसद ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को पुराने क्षत्रिय बताया, उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव खुद को श्री कृष्ण के वंशज मानते हैं वह भी क्षत्रिय ही हैं। वीडियो बयान 👇
पाकिस्तान के हो जाएंगे टुकड़े-टुकड़े: पूर्व सांसद #बृजभूषण_शरण_सिंह pic.twitter.com/3p4bhhWAmj
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ