गोंडा में बहू के आत्महत्या करते ही सास ने लगाई फांसी, सास बहू के आत्महत्या से हड़कंप | CRIME JUNCTION गोंडा में बहू के आत्महत्या करते ही सास ने लगाई फांसी, सास बहू के आत्महत्या से हड़कंप
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

गोंडा में बहू के आत्महत्या करते ही सास ने लगाई फांसी, सास बहू के आत्महत्या से हड़कंप

इटियाथोक के लाल नगर में बहू के बाद सास ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दो दिनों पहले शादी में शामिल होने के लिए बहू ससुराल आई थी, बहू का पति मुंबई है जबकि ससुर फालिज का शिकार है। 



उत्तर प्रदेश में गोंडा जिले के इटियाथोक थाना क्षेत्र में पहले बहू ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, इसके बाद सास भी खेत में फांसी के फंदे से झूल गई। मामले की जानकारी से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल, पुलिस क्षेत्र अधिकारी ने दलबल के साथ घटनास्थल का जायजा लिया। मौके पर फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य संकलन की कार्रवाई की। 


प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर के लाल नगर के रहने वाले दीनानाथ गुप्ता की 35 वर्षीय पत्नी संगीता ने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद करके फांसी लगा लिया। जिसकी भनक लगते ही 65 वर्षीय सास छोटका पत्नी बृजराज ने गन्ने के खेत में शीशम के पेड़ से लटककर सुसाइड कर लिया। 


बच्चे के रोने से खुला राज

बताया जाता है कि दीनानाथ के घर के बगल शादी का कार्यक्रम था, इसी दौरान बहू डेढ़ वर्षीय पुत्र को लेकर अपने कमरे में पहुंची, जहां उसने छत के कुंडे से साड़ी का फंदा बनाकर सुसाइड कर लिया, इसके बाद बच्चा लगातार रोता रहा, ऐसे में लोगों ने महिला को दरवाजा खोलने के लिए आवाज दिया, लेकिन अंदर से कोई जवाब ना मिला। तब गांव वालों ने दीवाल का ईंट हटाकर एक लड़के को घर में दाखिल कराया, इसके बाद कमरे के दरवाजे की कुंडी खोली गई। अंदर का नजारा देखकर सब लोग दंग रह गए। 


सास ने की आत्महत्या 

बहू को फांसी के फंदे से लटकता देखकर किसी को बिना कुछ बोले सास मौके से निकल गई। घर के पास स्थित खेत में लगे शीशम के पेड़ में साड़ी से फांसी का फंदा बनाकर झूल गई। कुछ देर बाद जब लोगों ने मौके पर सास को नहीं देखा तब उसकी खोजबीन शुरू हुई। कुछ देर बाद सास को भी फांसी के फंदे पर लटकता देखकर इलाके के लोग सहम गए। 


शादी समारोह में शामिल होने आई थी बहू 

बताया जाता है कि संगीता बीते कुछ दिनों से अपने मायके गई हुई थी, पड़ोस में शादी समारोह होने के कारण 2 दिन पहले शामिल होने के लिए मायके से ससुराल आई थी। 


मुंबई है पति, ससुर बीमार

मृतका के पति दीनानाथ गुप्ता चार भाई हैं वर्तमान में चारों भाई रोजी रोजगार के सिलसिले में मुंबई में रहकर काम करते हैं, वही ससुर को पैरालिसिस का अटैक है, वह अपनी बीमारी से जूझ रहा है।


रहस्य बनकर रह गई वजह 

बहू के बाद सास के सुसाइड करने की वजह रहस्य बनकर रह गई है। शादी जैसे खुशी के माहौल में शामिल होने के लिए मायके से ससुराल आई बहू ने किन परिस्थितियों में फांसी लगाई, इस राज का फाश नहीं हो सका, बहू के सुसाइड का राज अपने सीने में दफन कर सास भी फांसी के फंदे से लटक गई।


बोले इंस्पेक्टर 

मामले में इटियाथोक थाना प्रभारी ने दूरभाष पर बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही उच्च अधिकारियों ने मौके का जायजा लिया है। मौके पर फॉरेंसिक टीम बुलाई गई थी। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया गया है। सुसाइड की वजह ज्ञात नहीं हो सकी है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

2 टिप्पणियाँ
  1. भारतीय संविधान सास को ही दोषी मानता इसलिए सांस ने पहले ही निर्दोष है बता दिया

    जवाब देंहटाएं
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे