अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शनिवार को मातृ दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया ।
10 मई 2025 को सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मातृ दिवस (मदर्स डे) के उपलक्ष्य में धूमधाम से एक भव्य एवं मनोहारी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मदर्स डे के कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबन्ध समिति की निर्देशिका सुजाता आनन्द एवं इशिका सुयश आनन्द रहीं। कार्यक्रम की शुरुआत में समन्वयक रेखा ठाकुर ने उपस्थिति मुख्य अतिथियों का वैच लगाकर स्वागत किया। कार्यक्रम का मंच संचालन आरोही झा एवं अक्षिता शुक्ला द्वारा किया गया। कार्यक्रम में नर्सरी के बच्चों के अभिभावकों ने भी शिरकत की। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा मनमोहक गीत व नृत्य का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम के अन्तर्गत कक्षा एलकेजी तथा यूकेजी के नन्हें मुन्हें बच्चों ने जन्म जन्म तू ही मेरे साथ गाने पर प्यारा सा नृत्य प्रस्तुत किया। इसी क्रम में कक्षा 2 एवं 3 के बच्चों ने ऊंगली पकड़ कर फिर से सिखा दें गाने पर दिल को छू जाने वाली जबरदस्त नृत्य प्रस्तुत किया ।
बच्चों द्वारा की जाने वाली प्रस्तुतियों से आये अभिभावक भाव विभोर हो गये। मुख्य अतिथि सुजाना आनन्द ने अपने संबोधन में मातृ शक्ति को नमन करते हुए कहा कि मां वो प्यारा ईंधन है, जो असम्भव को सम्भव करने में सक्षम है। उन्होंने कहा कि मां के प्रति हमारा कर्तव्य है कि हमें उनके प्रति अपने प्रेम, सम्मान और कृतज्ञता को रोजाना व्यक्त करना चाहिये। हमें चाहिए कि हम मां के साथ समय बिताए, उनकी भावनाओं और समर्पण को समझें और उनके बुढ़ापे में उनका सहारा बनें। अपने सम्बोधन में निर्देशिका इशिका सुयश आनन्द ने सभी को मदर्स डे पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मां एक बच्चे का पूरा ब्रह्माण्ड है। मां की ममता, त्याग, प्रेम और बलिदानों की तुलना किसी भी चीज से नहीं की जा सकती। मां एक बच्चे के जीवन में प्रथम गुरु, मार्गदर्शक, मित्र और प्रेरणास्त्रोत की भूमिका निभाती है। अन्त में कार्यक्रम समन्वयक रेखा ठाकुर ने आयी सभी मातृ शक्तियों का आभार प्रकट करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने में भूमिका निभाने वाले बच्चों व अध्यापिकाओं के प्रयासों हेतु, धन्यवाद ज्ञापित किया । कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों के माताओं को विद्यालय की तरफ से उपहार देकर सम्मानित भी किया गया। मदर्स डे पर नर्सरी के बच्चों की माताओं के लिये खेल प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया जिसमें रैम्प वाक, बिंदी का खेल और नृत्य प्रतियोगिताएं शामिल की गई। बच्चों द्वारा अपनी माताओं के लिए ग्रीटिंग कार्ड भी बनाये गए। कार्यक्रम के सफल आयोजन में समन्वयक रेखा ठाकुर, कार्यक्रम प्रमुख रीता साहा एवं इंदु नायर के साथ साथ डीएन शुक्ला, गुरमीत सिंह, पूजा सिंह, संघमित्रा बौध, निहारिका, स्वेता सिंह, प्रभजीत कौर, अनीता सिंह व खुशी शर्मा ने महत्वपूर्ण योग दान दिया ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ