अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के तहसील तुलसीपुर में विकास खण्ड हरैया सतघरवा के ग्राम पंचायत चौका कला को राप्ती नदी के कटान से बचाने के लिए लगभग एक करोड़ की लागत से निर्माण किए डैंपनर एवं पोर्क्यूपाइप बिछाए जाने वाले कार्य का विधायक कैलाश नाथ शुक्ला ने भूमिपूजन कर कार्य का शुभारंभ किया।
विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ला ने 10 मई को बताया कि इस निर्माण के बन जाने से ग्राम पंचायत चौका कला, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में निर्मित महत्वपूर्ण सड़क, पंचायत भवन, कंपोजिट विद्यालय सहित सम्पूर्ण गांव कटान से सुरक्षित बच जाएगा ।
इस अवसर अधिशासी अभियंता बाढ़ खंड, वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता जन्मेजय सिंह, शिव प्रसाद यादव, पूर्व प्रधान तिलक राम यादव, प्रधान राहुल तिवारी व स्वामी नाथ पाण्डेय सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ