अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में नेपाल से लगी हुई लगभग 65 किलोमीटर सीमा क्षेत्र में भारत पाक तनाव को देखते हुए सतर्कता बढ़ा दी गई है । सशस्त्र सीमा बल के साथ मिलकर संबंधित थाना क्षेत्र के पुलिसकर्मी लगातार गस्त कर रहे हैं ।
वतर्मान सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर इंडो-नेपाल बॉर्डर क्षेत्रों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है । पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा जनपद में शांति सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के दृष्टिगत पुलिस, एसएसबी व नेपाल पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा इंडो नेपाल बॉर्डर एरिया में पैदल गस्त किया जा रहा है । पुलिस अधीक्षक विकास कुमार व डिप्टी कमांडेंट 9 वीं वाहिनी एसएसबी भारत चौधरी द्वारा सीमावर्ती थानो की पुलिस, एसएसबी व नेपाल पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा जनपद में शान्ति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाये रखनें हेतु इंडो नेपाल बॉर्डर पर पैदल गस्त किया गया। उन्होंने इंडो नेपाल बॉर्डर के मुख्य मार्गो पर स्थित पुलिस एसएसबी चेकपोस्टों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया । साथ ही भारत-नेपाल के मध्य मार्ग के रास्ते आने-जाने वाले व्यक्तियो व वाहनों की सतर्कता के साथ सघन चेकिंग करने हेतु सुरक्षा कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए तथा किसी भी प्रकार की अवांछनीय गतिविधियों तत्वों के संदेह होने पर तत्काल संबन्धित अधिकारी को अवगत करायें, जिससे तत्काल प्रभावी कार्यवाही कर अंकुश लगाया जा सके। नेपाल राष्ट्र की सीमा से सटे गांवो पर सतर्क दृष्टि रखने के हेतु गांव के संम्भ्रान्त व्यक्तियों एवं ग्राम सुरक्षा समिति को वर्तमान सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत जागरूक किया गया तथा समन्वय स्थापित कर संदिग्ध व्यक्तियों की सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस अथवा नजदीकी चेकपोस्ट को सूचित करने हेतु बताया गया । पुलिस टीम द्वारा एसएसबी के साथ पैदल गस्त के दौरान नेपाल बॉर्डर से सटे गांव का भ्रमण कर जनमानस को सुरक्षा का एहसास दिलाया गया । इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी योगेश कुमार क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर बृज नन्दन राय, डीएसपी एसएसबी लालसिंह बिष्ट, होम लाल (नेपाल पुलिस) व अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ