गोंडा के मोतीगंज में बार बालाओं के साथ डांस करने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट, विवाद होने से बहुभोज के रंग में भंग पड़ गया, कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ करने में जुटी हुई है।
उत्तर प्रदेश के गोंडा में शादी के उपरांत आयोजित बहुभोज में नर्तकियों के संग डांस करने को लेकर दो पक्ष आमने-सामने हो गए। दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई, जिसमें कई लोगों को आशिक चोट आई। पुलिस मामले के जांच में जुटी हुई है, मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की रात मोतीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बिरवा बभनी गांव में बार बालाओं के साथ डांस करने को लेकर मामूली नोक झोंक मारपीट में तब्दील हो गई। जिससे आयोजित बहुभोज कार्यक्रम में अफरा तफरी मच गई।
बता दें कि गांव के रहने वाले एक व्यक्ति के लड़के की शादी के उपरांत बहू भोज का आयोजन किया गया था, इस मौके पर डांस पार्टी की व्यवस्था की गई थी, जिसमें बार बालाओं को बुलाया गया था। देर रात डांस पूरे शबाब पर था, इसी दौरान नृत्यांगनाओं के साथ नाचने को लेकर दो पक्ष आमने-सामने हो गए, दोनों पक्षों में मामूली विवाद के बाद जमकर मारपीट हो गई।
आगे खड़े होने को लेकर विवाद का बहाना
बताया जाता है कि कार्यक्रम में आमने-सामने हुए लोगों का पहले से रंजिश चल रहा है। बहू भोज कार्यक्रम में दोनों पक्षों को आमंत्रित किया गया था। इस दौरान पहले आगे खड़े होने से डांस ना दिखाई पड़ने की बात में तू तू मैं मैं हुई, इसके बाद आगे खड़ा हुआ व्यक्ति मंच पर चढ़कर डांस करने लगा। जिससे दूसरे पक्ष ने आपत्ति जताई, यहीं से दोनों पक्षों में विवाद हो गया। मारपीट हाथापाई व गाली गलौज की नौबत आ गई।
रंग में पड़ा भंग
बहुभोज में आए हुए मेहमान और क्षेत्र के आमंत्रित लोग भोजन के उपरांत डांस का लुत्फ ले रहे थे, दोनों पक्षों में हुए विवाद के कारण अचानक अफरा तफरी का माहौल बन गया।
कार्यवाही में जुटी पुलिस
मामले में मोतीगंज थाना प्रभारी अनीता यादव ने दूरभाष पर बताया कि दोनों पक्षों में पुरानी रंजिश थी, आमंत्रण में दोनों पक्ष इकट्ठा हुए थे, एक पक्ष के द्वारा स्टेज पर चढ़कर डांस करने के कारण दूसरे ने आपत्ति जताई इसलिए दोनों पक्षों में विवाद हो गया। कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
वायरल वीडियो 👇
गोंडा के मोतीगंज में बार-बालाओं के साथ डांस करने को लेकर मारपीट, बहु भोज डांस कार्यक्रम का किया गया था आयोजन, बिरवा बभनी गांव का मामला pic.twitter.com/28s4pQnWYZ
— crime junction (@crimejunction) May 10, 2025
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ