अंगद राय को पुनः कर्नेलगंज का प्रभार
गोण्डा। अभी हाल में खनन के प्रकरण को लेकर शासन स्तर से नवाबगंज, उमरी बेगमगंज और कर्नेलगंज के प्रभारी निरीक्षको को निलम्बित कर दिया गया था। इन थानों में थानाध्यक्षों की पुलिस अधीक्षक ने तैनाती कर दी है। वहीं अंगद राय को कर्नेलगंज कोतवाली का दुबारा प्रभार सौंपा गया है।
पुलिसस अधीक्षक द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि पुलिस अधीक्षक के वाचक रहे अंगद राय को कर्नेलगंज, अपराध शाखा के प्रभारी मनोज कुमार सिंह को थाना नवाबगंज तथा पुलिस अधीक्षक के पीआरओ उपनिरीक्षक आर0पी0 सिंह को उमरी बेगमगंज थाने का प्रभार सौंपा गया है।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ