ओडीएफ की बैठक में गायब रहने से प्रभावित हुआ कार्य
सत्येन्द्र खरे
कौशांबी : उपायुक्त श्रम रोजगार के पास सिराथू खंड विकास अधिकारी का भी चार्ज है। जिलाधिकारी की रोक के बाद भी वह जिला मुख्यालय छोड़कर चले गए थे। वह ओडीएफ की बैठक में नहीं आए। इस लापरवाही पर जिलाधिकारी ने उपायुक्त श्रम का एक दिन का वेतन रोकने के साथ ही तीन दिनों में इसका जवाब मांगा है।
जिलाधिकारी ने तीन नवंबर को ओडीएफ की बैठक बुलाई थी। इस बैठक में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ ही अन्य अधिकारियों को भी बुलाया गया था। उपायुक्त श्रम रोजगार मत्स्यनाथ त्रिवेदी बिना किसी सूचना से बैठक से गायब रहे। सिराथू खंड विकास अधिकारी का प्रभार होने के कारण सिराथू की सूचनाएं नहीं मिल सकी। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को जिले में रहने का पूर्व में आदेश दिया था। इसके बाद भी उपायुक्त श्रम रोजगार बिना अनुमति के जिले से गायब हो गए। इसे डीएम ने गंभीरता से लिया। उन्होंने उनके इस कृत्य को घोर लापरवाही बताते हुए एक दिन का वेतन रोक दिया। इसके साथ ही तीन दिनों के अंदर उनसे स्पष्टीकरण मांगा है


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ