गोंडा। चोरी से रखी मोबाइल पकड़ जाने के डर से एक छात्रा घर छोड़ कर लापता हो गई। पुलिस ने छात्रा के अपहरण का मुकदमा दर्ज किया है।करनैलगंज केातवाली क्षेत्र के एक गांव में क्षेत्र के एक इंटर कालेज में पढने वाली कक्षा 12 की छात्रा अपने पास परिवार के लोगों से छिपाकर मोबाइल रखी थी। तथा चोरी-छिपे बात भी करती थी। गत 30 अक्टूबर को छात्रा की मां ने मोबाइल को पकड़ लिया। मोबाइल पाये जाने के डर से छात्रा घर से लापता हो गई। परिवारी जनों ने उसकी काफी तलाश की मगर न मिलने पर छात्रा के पिता ने शनिवार की शाम को नाबालिक पुत्री के अपहरण का मुकदमा कोतवाली में दर्ज कराया। प्रभारी कोतवाल अफजल खान ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच कराई जा रही है।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ