रामपुर संग्रामगढ़ मे ब्लाक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का विधायक ने किया शुभारम्भ
लालगंज प्रतापगढ़। क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना ने बुधवार को रामपुर संग्रामगढ़ के ब्लाक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का समारोह पूर्वक शुभारम्भ किया। क्षेत्र के पूर्व प्राथमिक विद्यालय अर्रो के परिसर मे आयोजित प्रतियोगिता का शुभारंभ विधायक मोना ने सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। इसके बाद उन्होनें क्रीड़ा प्रतियोगिता के तहत नन्हें मुन्हें बच्चों के द्वारा आयोजित मार्च पास्ट की सलामी दी। विधायक मोना ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कहा कि खेलकूद प्रतियोगिता से मेधावियों मे पठन पाठन के प्रति स्फूर्ति के साथ राष्ट्रीय एकता की भावना भी मजबूत हुआ करती है। विधायक मोना ने बच्चों की क्रीड़ा प्रतियोगिता के तहत दौड़ प्रतियोगिता तथा कबडडी एवं खोखो व ऊॅची कूद का भरपूर उत्साहवर्धन किया। वहीं नन्हें मुन्हों की आलेख प्रतियोगिता व पीटी के प्रदर्शन की भी जमकर सराहना की। कार्यक्रम मे प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष राजेश पाण्डेय, बीईओ रिजवान अहमद व सुनील कुमार तथा पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष इम्तियाज अहमद व जिला व्यायाम शिक्षक मंजू सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, आशीष श्रीवास्तव, अजय सिंह, अरूण सिंह, शैलेन्द्र मिश्र, डा0 देवेश, विकास पाण्डेय, डा0 कामेश्वरमणि, प्रिया केसरवानी, प्रधान आशीष तिवारी, पूर्व उपप्रमुख भुवनेश्वर शुक्ल, दुर्गेश पाण्डेय, आदि रहे। कार्यक्रम का संचालन जितेन्द्र शुक्ला व सह संयोजन शिक्षिका रेनू सिंह ने किया। आभार प्रदर्शन राजेश पाण्डेय द्वारा किया गया। इसके बाद विधायक आराधना मिश्रा मोना ने कैम्प कार्यालय पर जनसमस्याओं की सुनवाई की। उन्होनें कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात भी किया। इस मौके पर प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी, मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश शुक्ल आदि रहे।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ