अतिसंवेदनशील बूथ पर तैयारियों को लेकर बिफरे डीएम, सीओ की अगुवाई मे फ्लैग मार्च
लालगंज प्रतापगढ़। नगर पंचायत चुनाव मे कानून एवं व्यवस्था को पुख्ता बनाये रखने के लिये बुधवार को डीएम शंभु कुमार व एसपी शगुन गौतम ने बुधवार को लालगंज नगर पंचायत चुनाव को लेकर खानापट्टी, अतिसंवेदनशील प्लस, वार्ड संख्या ग्यारह के प्राथमिक विद्यालय बूथ का औचक निरीक्षण किया। उन्होनें बूथ पर तैनात लेखपाल व ग्राम पंचायत सचिव को लापरवाही पर जमकर फटकार लगायी। डीएम ने लेखपाल व सचिव को किया फौरन कैम्प कार्यालय तलब भी कर लिया। नाराज डीएम ने एसडीएम को भी शिथिलता पर खरी खोटी सुनाई। डीएम ने कोतवाल को शांति भंग के आरोपियों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई में कठोरता के दिये कड़े निर्देश। इसके बाद उन्होनें एसपी के साथ निरीक्षण गृह में स्थानीय अफसरों के साथ चुनावी प्रबन्धो की वृहद समीक्षा। डीएम व एसपी ने साफ कहा कि निष्पक्षता की कसौटी पर होगें चुनाव। उन्होनें चुनाव को लेकर लापरवाह अफसरो व कर्मचारियों के खिलाफ त्वरित कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी। वहीं एसपी शगुन गौतम ने सीओ व कोतवाल को कानून व्यवस्था में जरा सा भी बाधक तत्वों को जेल की सलाखों में किये जाने पर दिये बेहिचक कार्रवाई के निर्देश दिये। डीएम एसपी के औचक निरीक्षण से स्थानीय तहसील मे हड़कंप मच गया। इस मौके पर एसडीएम कोमल यादव, सीओ रमाकांत यादव, तहसीलदार ओम प्रकाश पाण्डेय, कोतवाल तुषार दत्त त्यागी भी मौजूद रहे। डीएम व एसपी ने मतदाताओं को भी निर्भय मतदान करने के लिये जगह जगह किया प्रेरित। डीएम व एसपी की स्थानीय प्रशासन द्वारा चुनावी तैयारी के बाबत ढ़िलाई को लेकर जताई गयी नाराजगी के तहत सीओ रमाकांत यादव की अगुवाई मे लालगंज एवं सागींपुर तथा उदयपुर व संग्रामगढ़ थानाध्यक्षो के साथ बड़ी संख्या मे पुलिस बल ने देर शाम तक कस्बे मे फ्लैग मार्च भी किया।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ