Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

फैजाबाद:धारदार हथियार से छात्र की हत्या


अमरजीत सिंह 

फैजाबाद:रुदौली कोतवाली क्षेत्र के जमुनियामऊ गांव में सनसनीखेज वारदात का मामला सामने आया है यहां बीती रात धारदार हथियार से एक युवक की हत्या की गई है सूचना मिलते ही मौके पर सीओ कोतवाल व दो अन्य थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर लाश को कब्जे मे लेकर पीएम के लिए भेजा और जॉच पड़ताड शुरु की और फार्मस्सिट टीम व स्कावर ड़ाग मौके पर जॉच कर रही है 

       रुदौली कोतवाली क्षेत्र के जमुनिया मऊ गॉव के बाहर आम की बाग में सत्तरह वर्षीय सचिन पुत्र साधु सरन की धारदार हथियार से गोदकर हत्या कर दी गयी शौच के लिए निकले ग्रामीणों खून से लतपत लाश देख गॉव में हड़कंप मच गया खबर आग की तरह फैल गयी सूचना पाते ही सीओ धंनजय सिंह कुशवहा एसड़ीएम गिरजेश चौधरी कोतवाल जयबीर सिंह यादव मवई थानाध्यक्ष प्रमोद पाण्ड़ेय व पटरंगा थानाध्यक्ष शमशेर बहादुर सिंह घटना स्थल पर पहुच कर लाश को कब्जे मे लेकर पीएम के लिए भेजा इतने बड़े हादसे के बाद मृतक के परिजन खामौस है 
         प्रत्यक्षदर्शियों की माने को मृतक सचिन हिन्दु इण्टर कालेज मे हाइस्कूल का छात्र था बुधवार शाम से गायब था परिजनो ने देर रात तक खोज बीन की लेकिन कोई पता नही चल सका  और गुरुवार सुबह गॉव के बाहर आम के बगीचे मे खून से लतपत लाश ग्रामीणों को मिली दर्दनाक मौत को देख हर आदमी का दिल दहल गया लेकिन हत्या को लेकर परिजन खामौस है वही कुछ लोगो में मृतक के हाथ में पर्ची व मिलने की बात भी व्यापक चर्चा में है जबकि मृतक सचिन के पिता देवी दर्शन के लिए बुधवार को ही वैष्णों देवी गये है मौत के सम्बंध में मीड़िया ने जब परिजनों से जानकारी करने का प्रयास किया तो मृतक की बुआ ने जानकारी देने से इंकार कर दिया कहा जो जानकारी लेना है मृतक के पिता कल वैष्णो देवी वापस आ जायेगे तो आकर लेना 
       जबकि कोतवाल जयबीर सिंह यादव ने बताया कि लाश को कब्जे मे लेकर पीएम के लिए भेज दिया गया है हर पहलू पर जॉच की जा घटना को लेकर फार्मस्सिट टीम व स्कावर ड़ाग बुला जॉच कराई गयी लेकिन कोई सुराग व हत्यारों का अभी तक कोई सुराग नही लग सका उधर सूचना पाते पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजय कुमार ने जमुनियामऊ गॉव पहुच कर घटना स्थल का निरीक्षण किया परिजनो ढ़ाढस बधाते हुए कहा कि हत्यारे को शीघ्र गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे