Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

प्रतापगढ :उत्साह के साथ मनाया गया गुरूनानक प्रकाश पर्व



शिवेश शुक्ला 
प्रतापगढ । श्री गुरू नानक देव  के प्रकाश पर्व पर शनिवार को गुरुद्वारा सिंह सभा पंजाबी कालोनी में बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया।प्रातः8 बजे अखण्ड पाठ साहिब का समापन हुआ। 9 बजे से9,30बजे तक हरि जस गायन किया।।9,30 बजे से 11 बजे तक हजूरी रागी भाई हरविंदर सिंह जी विपिनप्रीत सिंह व अमृत सिंहने  कीर्तन किया एवं एक छोटे बच्चे अखंड सिंह ने सब्द पढ़ कर सबका मनमोह लिया ।तत्पचात अमृतसर से पधारे भाई सुखविन्दर सिंह ने 11,30 बजेसे 2,30 बजे तक अपने जत्थे के साथ सबद कीर्तन गायन किया व गुरु इतिहास बताया ।। 2,30 बजे अरदास उपरान्त गुरू के अटूट लंगर सभी ने एक साथ किया ।
इस मौके पर  प्रेमलता भी गुरुद्वारा पहुँच कर गुरु वगुरु की संगत से आशिर्वाद प्रापत किया।3,30 बजे गुरद्वारा साहिब से भव्य शोभायात्रा श्रीगुरु ग्रन्थ साहिब जी की सरपरस्ती में पंच पियारो के नेतृत्व में निकाली गई ।।शोभायात्रा हाथी घोड़े ,डीजे बैंडबाजे, गत्कापार्टी पंजाब से आये निहंग सिंहो की टोली शोभायात्रा को चारचांद लगा रहे थे ।।शोभायात्रा में इस्री व पुरषो की अलग अलग टोलिया सबद कीर्तन व जो बोले सो निहाल के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे।।श्रीगुरुतेग बहादुर बाल विद्यालय के बच्चे भी अपने करतब दिखाते चल रहे थे।।शोभायात्रा के रास्ते मे जगह जगह चाय नास्ते के स्टाल संगतो के लिए लगाए गए थे।शोभायात्रा के आखरी में फूलों से सज रथ में श्री गुरु ग्रन्थ साहिब जी की पालकी के आगे बच्चे झाड़ू व पानी से रास्ता साफ करते चल रहे थे।।शोभायात्रा पंजाबी कालोनी से चल कर राजपाल टंकी चौक घंटाघर निर्मल तिराहा होते हुए ,गुरुद्वारा नानक शाहीबाबगंज पहुँच कर समापन हुआ।समापन के मौके पर आतिशबाजी देखने लायक थी।।इस अवसर पर प्रमुख रूप में सुरेन्द्र सिंह करमजीत सिंह मंजीत सिंह गोबिन्द परमजीत सिंह जगमीत सिंह जयमल सिंह जी आदि रहे।। अंत मे गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने सभी का धन्यवाद किया।।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे