Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बस्ती:सात दिवसीय पुस्तक मेले में दूसरे दिन पुस्तकों के महत्व पर परिचर्चा




राकेश गिरी 
बस्ती।  प्रेस क्लब बस्ती में चल रहे सात दिवसीय पुस्तक मेले के दूसरे दिन पुस्तकों का जीवन में महत्व विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डॉ नवीन सिंह ने कहा की पुस्तकों के बिना व्यक्तित्व व चरित्र निर्माण संभव ही नहीं है इस लिए हमें पुस्तकों को अपना मित्र बनाना होगा। भोजपुरी गायक अमरेश पाण्डेय ने का की पुस्तकों के जीवन में लक्ष्यों की प्राप्ति संभव नहीं है।  समाजसेवी अखिलेश दूबे ने पुस्तकों को कैरियर निर्माण का स्तम्भ बताया। वरिष्ठ चिकित्सक डॉ वी के वर्मा नें कहा की पुस्तकें विपरीत परिस्थियों से उबारने में सबसे महत्वपूर्ण साथी साबित हो सकती है। सामाजिक कार्यकर्ता चंद्रमणि पाण्डेय पुस्तकों के प्रति आम जनमानस में भाईचारे की भावना जागृति करने वाला बताया। 

युवा विकास समिति बस्ती व राजा राम मोहन राय पुस्तकालय प्रतिष्ठान द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में पुस्तक प्रोन्नयन पर आधारित निबंध लेखन व वाद-विवाद प्रतियोगिताएं आयोजित की गई । जिसमें शहर के सावित्री विद्द्या विहार व द सी एम एस के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया । इस प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों की घोषणा पुस्तक मेले के छठे दिन की जायेगी, जिन्हें मेले के समापन अवसर पर पुरस्कृत किया जाएगा। जब की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में  प्राथमिक विद्द्यालय मूडघाट के बच्चों ने बढ़- चढ़ कर भाग लिया जिसमें प्रथम स्थान पर निशाल, द्वितीय पर नाजरीन, तृतीय पर किरण रहीं। इसके .आलावा शिवंागी, दिव्यांशी,कशिश यादव,सुधा नाजरीन को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन आयोजन समिति के अध्यक्ष पंकज त्रिपाठी ने किया। इस अवसर पर  पुस्तक प्रेमियो नें पुस्तकों का अवलोकन कर खरीददारी की। इस दौरान महेंद्र तिवारी,वागीश शुक्ल,सर्वेष्ठ मिश्र,सचिन्द्र शुक्ल, संजीव शुक्ल, रविन्द्र नाथ तिवारी ,विशाल पाण्डेय, राधेश्याम चैधरी,चन्द्रबली मिश्र,अनूप मिश्र,बृहस्पति पाण्डेय,ने भी अपने विचार साँझा किये।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे