राकेश गिरी
बस्ती । अगर जनता ने हमें चुना तो बस्ती का विकास नए प्रतिमान गढेगा। बस्ती की मुख्य समस्या जलनिकासी को लेकर मास्टर प्लान बनाकर जलजमाव की समस्या से निजात दिलाउंगी। राजभवन में पत्रकारों से वार्ता करते हुये नगर पालिका अध्यक्ष पद की राष्ट्रीय लोकदल प्रत्याशी बबिता शुक्ला ने यह विचार व्यक्त करते हुये कहा की जाम की समस्या से पूरा शहर परेशान रहता है। जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए जनसहयोग से इस समस्या से छुटकारा दिलाने का भरसक प्रयास होगा। रोजगार के मुद्दे पर कहा की शहर के खाली पड़े जगहों पर कांपलेक्स बनवाकर बेरोजगार व योग्य युवाओं कों दिए जाएंगे जिससे वो अपना रोजगार स्थापित कर सकें। अवैध निर्माण व भूमाफियों पर कार्रवाई की जाएगी।
संयुक्त प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए राजा ऐश्वर्यराज सिंह ने कहा की केंद्र सरकार की नीतियों से जनता हलकान व परेशान है। नोटबंदी के एक साल पूरे होने के बावजूद अभी तक राहत नहीं दिख रही है। रालोद जनहित के सवालों को लेकर अपना संघर्ष जारी रखेगी। नगर पालिका के चुनाव मंे पार्टी ने बबिता शुक्ला को चुनाव मैदान में उतार है। निश्चित रूप से नगर पालिका क्षेत्र की जनता उन्हें अवसर देगी।
प्रेस वार्ता में रालोद के मण्डल अध्यक्ष ओम प्रकाश चौधरी, जिलाध्यक्ष राधेश्याम चौधरी, राय अंकुरम श्रीवास्तव, बबिता शुक्ल, वकार अहमद, रहमान, शिवकुमार गौतम, राना तिवारी, सुजीत शुक्ल, फजलुर्रहमान, डब्लू सोनकर, गुलाब चन्द के साथ ही रालोद के अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता शामिल रहे।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ