राकेश गिरी
बस्ती । नोट बंदी की पहली बरसी पर राष्ट्रीय लोकदल ने काला दिवस मनाकर बुधवार को विरोध प्रदर्शन किया और जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा गया।
ज्ञापन सौंपने से पूर्व रालोद आईटी प्रकोष्ठ संयोजक राजा ऐश्वर्य राज सिंह ने कहा कि नोट बंदी गरीबों पर कहर थी और अमीरों को लूट का मौका मिल गया। केन्द्र की मोदी सरकार भ्रष्टाचार को नियंत्रित करने में विफल है। किसान परेशान हैं और रोजगार के अवसर घट रही है। बिना तैयारी के आकस्मिक नोट बंदी ने किसानों, गरीबों, छोटे उद्यमियों, व्यापारियों की कमर तोड़ दिया।
जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपने वालों में मण्डल अध्यक्ष ओम प्रकाश चौधरी, जिलाध्यक्ष राधेश्याम चौधरी, राय अंकुरम श्रीवास्तव, बबिता शुक्ल, वकार अहमद, रहमान, शिवकुमार गौतम, राना तिवारी, सुजीत शुक्ल, फजलुर्रहमान, डब्लू सोनकर, गुलाब चन्द के साथ ही रालोद के अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता शामिल रहे


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ