राकेश गिरी
बस्ती । खैर इण्टर कालेज के परिसर में चल रहे 47 वीं यूपी वाहिनी एन.सी.सी. के 10 दिवसीय शिविर मंें हिस्सा ले रहे कैडटों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें निःशुल्क परामर्श और औषधि उपलब्ध कराया गया। जिला चिकित्सालय के आयुष चिकित्साधिकारी डा. वी.के. वर्मा ने लगभग 127 कैडटों और 11 सहयोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया।
स्वास्थ्य कर्मी राघव जी दूबे, शैलेष कुमार सिंह, मो. सलीम की टीम ने परीक्षण में योगदान दिया। शिविर के संचालन में कर्नल प्रभात अग्रवाल, सूबेदार मेजर एच.आर. श्रेष्ठा, राजेन्द्र सिंह, कैप्टन सफाउल हुसेन, ले. डा. राजेन्द्र बौद्ध, सहायक लेफ्टीनेन्ट संदीप सिंह, कैप्टन डा. एच.पी. चौधरी, नायब सूबेदार राजेश, हवलदार प्रदीप राही आदि ने योगदान दिया।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ