Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

फैजाबाद:मासूम से सामूहिक दुष्कर्म मामले में स्कूली वैन ड्राइवर-क्लीनर गिरफ्तार


अमरजीत सिंह 
फैजाबाद:एक प्रतिष्ठित कांवेंट स्कूल की कक्षा दो की छात्रा से गैंगरेप की सनसनीखेज वाररदात ने समाज को हिला कर रख दिया। यह बालिका वैन से स्कूल आती थी। उसकी उम्र आठ साल है वैन में 23 अन्य स्कूली बच्चे भी साथ रहते थे घटना 13 नवंबर की बताई गई है बालिका के पिता बैंक कर्मी हैं बनारस में तैनाती है तहरीर मिलने के बाद  बीती रात कोतवाली नगर ने प्राथमिकी दर्ज कर  वैन चालक अरविंद पांडेय व क्लीनर वेदप्रकाश को गिरफ्तार कर लिया गया दुष्कर्म में शामिल अन्य चार आरोपियों की तलाश की जा रही है बालिका का पाक्सो अदालत में 164 का बयान शनिवार को पुलिस दर्ज करा चुकी है कोतवाली नगर प्रभारी अमर सिंह ने बताया बालिका का मेडिकल परीक्षण करा लिया गया है। डीएनए परीक्षण के लिए सैंपल लिया गया है इसे परीक्षण के लिए राजकीय लैब भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि  तहरीर के आधार पर 376 (डी), 324,506 भादवि व 3/4 /पाक्सो एक्ट में नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई है उनके अनुसार स्कूल जाते समय जब अन्य बच्चे आगे चले जाते थे तो छोटी बालिका होने की वजह से ड्राइवर व क्लीनर इसे बाद में पैदल ले जाते थे वैन स्कूल के सामने सड़क पर खड़ी कर ड्राइवर स्कूल ले जाता था सड़क से करीब सौ मीटर स्कूल की दूरी है उन्होंने बताया कि रास्ते के बगल में  खाली जमीन पड़ी है इसी खाली पड़ी जमीन पर बालिका को ले जाकर छेड़छाड़ व दुष्कर्म करने का आरोप है कोतवाली इंस्पेक्टर के अनुसार मौका-ए-वारदात का निरीक्षण वह कर चुके हैं खाली जमीन में टेंट का सामान आदि रखा है
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे