अमरजीत सिंह
फैजाबाद:रौनाही थाना क्षेत्र के मकसूमगंज चौराहा के पास शनिवार को करीब एक बजे वाहन पास लगी विधायक की स्कार्पियो ने बाइक को टक्कर मार दी घटना में बाइक सवार दो युवकों को गंभीर चोटें आईं हैं, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है
बताया जाता है कि विधायक की पास लगी स्कार्पियो लखनऊ की तरफ से फैजाबाद की तरफ जा रही थी हाइवे की मरम्मत के कारण यातायात वनवे होने से स्कार्पियो मकसूमगंज चौराहा के पास बाइक सवार दो युवक असंतुलित होकर टकरा गए। बाइक सवार दोनों युवकों को गंभीर चोटे आई दुर्घटना के बाद हाइवे पर करीब आधा घंटा यातायात अवरुद्ध रहा
घटना की जानकारी मिलते ही उप जिलाधिकारी अवधेश बहादुर सिंह , रौनाही थानाध्यक्ष अजीत कुमार सिंह पुलिस बल समेत पहुंचे उन्होंने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को जिला अस्पताल भेजवाया थानाध्यक्ष ने बताया कि स्कार्पियो में विधायक सवार नहीं थे बाइक सवार दोनों अज्ञात लोगों की हालत गंभीर बनीं हुई है पुलिस ने बताया कि बाइक क्षतिग्रस्त हो गई है
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ