Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

टॉयलेट के बहाने प्रेमी संग भाग गई नई नवेली दुल्हन, घर से नगदी जेवर भी उड़ाए

कानपुर में शादी के 5 महीने बाद प्रतिक्षा तिवारी टॉयलेट का बहाना करके प्रेमी मनीष संग भाग गई। जाते समय घर में रखे लाखों की नकदी और जेवर भी ले गई। जानें पूरा मामला।

कानपुर में प्रेमी संग भागी दुल्हन


उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक नव विवाहिता ने ऐसा कारनामा कर दिया कि पूरा ससुराल हैरान है, नई नवेली दुल्हन ने रिश्ते के भरोसे की नीव में भूकंप ला दिया है। दुल्हन ने घर वालों के विश्वास को तोड़ते हुए घर में रखे हुए लाखों रुपए नगद और जेवर लेकर प्रेमी संग भाग गई। 

प्रेमी संग भगाने वाली दुल्हन के शादी की फोटो
शादी की फोटो 


शादी के 4 दिन बाद ही खुली सच्चाई

प्राप्त जानकारी के मुताबिक कानपुर के जरौली के रहने वाले राम तिवारी का विवाह बीते वर्ष नवंबर माह में प्रतीक्षा तिवारी के साथ हुआ था, राम तिवारी ने विवाह करके खुशहाल जीवन के सपने सजाते हुए पुणे में चाय की दुकान का संचालन जारी रखा। विवाह के चौथे दिन राम तिवारी ने पत्नी प्रतिक्षा को प्रेमी मनीष राजावत से फोन पर बात करते हुए सुन लिया था। रंगे हाथों पकड़े जाने के बाद पत्नी ने अपनी गलती मानते हुए माफी मांग ली, दोबारा ऐसा न करने का वादा किया था। ऐसे में उस दौरान घर की बात घर के अंदर ही निपट गई। लेकिन प्रतीक्षा अपने दिल के हाथों मजबूर थी, उस दौरान उसने वादा तो किया, लेकिन वह अपने प्रेमी को भूल नहीं सकी, चोरी छुपे दोनों का प्रेमलाप चला रहा। जिसका परिणाम भी दिखाई पड़ा।


छुपा रखा था फोन

प्रतीक्षा ससुराल से वापस मायके गई थी वहां से लौट के बाद उसके बातचीत का सिलसिला बढ़ता चला गया, बात करने के लिए उसने कीपैड वाली मोबाइल का प्रयोग चालू किया। जिससे बात करने के बाद वह छुपा कर रख देती थी। ससुराल वालों को आशंका भी नहीं हुई कि कमरे के अंदर चुपचाप पूरा दिन गुजार देने वाली दुल्हन किसी साजिश की स्क्रिप्ट बना रही है।


शौच के बहाने दिया धोखा

प्रतिक्षा टॉयलेट जाने का बहाना करके घर से निकली, जिसके बाद फिर कभी लौटकर नहीं आई। घर में रखे 5.50 लाख रुपए नकद और 3.38 लाख रुपए के जेवरात लेकर वह प्रेमी मनीष संग गायब हो गई। जब काफी तलाश के बाद भी वह नहीं मिली तो 18 अप्रैल को सास ने स्थानीय पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।


अपराधी है प्रेमी

सास ने जिस मनीष राजावत के खिलाफ आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराया है, उसके खिलाफ पहले ही जसवंतनगर पुलिस में आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। उसके बारे में कहा जाता है कि वह तमंचा लेकर घूमता है, जिससे परिवार और भी परेशान है। हालांकि मामले के तफ्तीश में पुलिस जुटी हुई है, मनीष और प्रतिष्ठा की लोकेशन, कॉल डिटेल और सीसीटीवी फुटेज के जरिए तलाश जारी है।

इसे भी पढ़े संबंधित खबर:देवर संग भागी मौलाना की बीवी 3 महीने बाद लौटी, बोली- दाढ़ी नहीं, बहन की साजिश ने बर्बाद किया रिश्ता, बीवी ने किया चैलेंज

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे