मेरठ में मौलाना की पत्नी अर्शी 3 महीने बाद देवर के साथ ससुराल वापस लौटी है। पति पर गंभीर आरोप लगाते हुए उसने कहा- मुझे दाढ़ी नहीं, बल्कि साजिशों ने घर छोड़ने पर मजबूर किया है।
उत्तर प्रदेश के मेरठ में देवर के संग फरार हुई मौलाना शाकिर की पत्नी अर्शी वापस अपने ससुराल लौट आई है, पत्नी अर्शी अकेले ही नहीं बल्कि अपने प्रेमी देवर के साथ ससुराल पहुंची है, पत्नी अर्शी के घर पहुंचते ही ससुराल में तूफान आ गया है। दरअसल अर्शी ने पति के साथ-साथ उसकी बड़ी बहन पर गंभीर आरोप लगाया है। पत्नी ने अपनी पीड़ा बताते हुए साफ कर दिया कि उसका पति नहीं बल्कि वह स्वयं पीड़ित है।
बड़ी बहन पर गंभीर आरोप, पति के आरोप बेबुनियाद
अपने ससुराल वापस पहुंचते ही अर्शी ने पति के साथ रहने से साफ इनकार करते हुए उसकी कमजोरी को सार्वजनिक कर दिया। अर्शी का कहना है कि वह अपने पति शाकिर के साथ कतई नहीं रहना चाहती है। पत्नी का आरोप है कि पति में शारीरिक कमजोरी होने के कारण उसके रिश्ते में दरार बनता चला गया। उसके रिश्ते को कभी भी मजबूती प्रदान नहीं हुई। अर्शी का आरोप है कि उसके पति की बड़ी बहन ने साबिर के साथ उसका वीडियो बनाया था, जिसको लेकर वह प्रताड़ित करती थी।
रची गई झूठी साजिश
बता दे कि पति शाकिर ने आरोप लगाते हुए कहा था कि उसकी पत्नी अर्शी को उसके दाढ़ी से दिक्कत है, वह उसकी दाढ़ी को हटाने के लिए कह रही थी, लेकिन मजहब को ध्यान में रखते हुए वह दाढ़ी को नहीं हटा रहा था। उसके दाढ़ी ना हटाने के कारण पत्नी क्लीन सेव रहने वाले देवर के साथ भाग गई है। इस बाबत पत्नी ने चैलेंज करते हुए कहा कि उसने दाढ़ी के बारे में कभी कुछ नहीं कहा है यदि यह आरोप उसके ऊपर सिद्ध हो जाए तो वह हर सजा भुगतने के लिए तैयार है। पत्नी का कहना है कि मामले को दाढ़ी से जोड़कर केवल तूल देने का काम किया गया है। जबकि वास्तविक कारण पति में कमी और पति के बड़ी बहन की चाल है।
जमकर हुआ हंगामा
बताया जाता है कि लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के उज्जवल कॉलोनी में रहने वाले मौलाना की पत्नी अर्शी देवर के साथ जब अपने ससुराल पहुंची तब वहां पर जमकर हंगामा बरपा। दोनों पक्ष ने एक दूसरे पर जमकर आरोप लगाया। हालांकि पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा बुझाकर शांत कर दिया।
देवर संग गुजारे 3 महीने
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अर्शी 3 महीने पहले देवर साबिर के साथ लुधियाना चली गई थी, जहां दोनों साथ-साथ रहे। इधर पति ने इसी दौरान पत्नी पर जान माल की धमकी का आरोप लगाते हुए ₹500000 के मांग का दावा किया था। जिसको अर्शी ने झूठ बताया है।
इसे भी पढ़े संबंधित खबर: दाढ़ी या देवर: मौलाना की बीवी क्लीन शेव देवर संग हुई फरार, धमकी की रिकॉर्डिंग से खुली पोल
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ