अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पायनियर पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज में बुधवार को बाल विवाह की रोकथाम हेतु जागरूकता अभियान और शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
30 अप्रैल, 2025 को शहर के अग्रेंजी माध्यम विद्यालय पाॅयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड काॅलेज, बलरामपुर में जिला विद्यालय निरीक्षक के अनुपालन में विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डाॅ0 एम0पी0 तिवारी के नेतृत्व में उप प्रधानाचार्या/प्रधानाचार्य शिखा पाण्डेय व प्रदीप कुमार श्रीवास्तव की संरक्षता में अक्षय तृतीया के पूर्व बाल विवाह की रोकथाम हेतु विद्यालय में जागरूकता अभियान व शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर रोजा संस्थान बलरामपुर के विजय कुमार पाठक एवं शालिनी श्रीवास्तव उपस्थित रही। प्रबन्ध निदेशक ने सभी छात्र छात्राओं तथा सभी अध्यापक अध्यापिकाओं को बताया कि बाल विवाह हमारे समाज की एक गंभीर समस्या है, जो बच्चों के शारीरिक, मानसिक और सामाजिक विकास में बाधा डालती है। इस कुप्रथा को समाप्त किया जाना चाहिए क्योंकि यह कानूनन अपराध भी है। इस अवसर पर विद्यालय में एक जागरूकता अभियान एवं शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें विद्यालय के विद्यालय के सभी अध्यापक अध्यापिकाओं एवं सभी छात्र छात्राओं ने शपथ ली कि वें स्वयं कभी बाल विवाह नहीं करेंगे और न ही अपने आस-पास किसी को ऐसा करने देंगे। साथ ही विद्यालय के छात्र-छात्राओं में आकांक्षा, अरसलान खान, मीना मौर्या, जीतेन्द्र मौर्या, मो0 सोयब खान, आदिती सिंह, आकर्ष मिश्रा, आस्था, आसिता, तथा सबा ने बाल विवाह रोकथाम पर बहुत ही सुंदर पोस्टर बनाकर प्रस्तुत किया।इस अवसर पर विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को बाल विवाह की हानियों के प्रति जागरूक करना तथा समाज में विरूद्ध एक सशक्त संदेश देना है। इस प्रकार यदि हम सभी मिलकर प्रयास करें, तो निश्चित ही बाल विवाह जैसी कुप्रथाओं को जड़ से समाप्त किया जा सकता है। इस अवसर पर विद्यालय की समस्त अध्यापक अध्यापिकायें एवं समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित रही।