बिजनौर के चांदपुर में मास्कधारी बदमाश ने ग्राहक बनकर मोबाइल शॉप में लूट की वारदात को अंजाम दिया। मिर्च पाउडर से हमला कर हजारों रुपये ले उड़ा, पुलिस जांच में जुटी।
"मिर्च पाउडर की आड़ में चल गया लूट का खेल: मोबाइल दुकानदार से हजारों रुपए उड़ाए, चांदपुर में दिनदहाड़े वारदात"
बिजनौर में मास्क लगाए बदमाश ने ग्राहक बनकर रचाई चालबाज लूट, CCTV में कैद हुई वारदात की कहानी
उत्तर प्रदेश के बिजनौर जनपद में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक मोबाइल दुकानदार से दिनदहाड़े हजारों रुपये लूट लिए गए और वो भी आंखों में मिर्च पाउडर झोंककर। मामला चांदपुर कस्बे के व्यस्त अम्बेडकर चौक क्षेत्र का है, जहां एक चालाक बदमाश ने पूरे आत्मविश्वास के साथ ग्राहक बनकर दुकान में घुसा और महज कुछ मिनटों में ऐसी स्क्रिप्ट रची, जो पुलिस की जांच का विषय बन गई है।
19 और 29 का रिचार्ज बना बहाना
घटना दोपहर करीब 12 बजे की है। एक मास्कधारी युवक मोबाइल शॉप में दाखिल हुआ। पहले उसने 19 रुपए का मोबाइल रिचार्ज कराया, फिर 29 रुपए का। इस दौरान उसने दुकानदार सुहैल को उलझाए रखा और खुद मोबाइल पर बात करता रहा, जैसे कि वह एक आम ग्राहक हो। लेकिन यह सब एक सोची-समझी योजना का हिस्सा था।
मिर्च पाउडर से हमला, फिर नोटों से भरा गल्ला साफ
कुछ मिनटों बाद युवक ने 50 रुपए का नोट थमाया। जैसे ही दुकानदार ने गल्ले में पैसे रखने के लिए सिर झुकाया, उसी पल लुटेरे ने पॉकेट से मिर्ची पाउडर निकाला और सुहैल की आंखों में झोंक दिया। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता, वह नोटों से भरा गल्ला उठा ले गया, जिसमें तकरीबन हजारों रुपये नकद रखे थे।
पुलिस को मिले सुराग, सीसीटीवी में कैद हुई साजिश
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के CCTV फुटेज खंगाले गए। चांदपुर के क्षेत्राधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान की दिशा में तेजी से काम हो रहा है और प्रथम दृष्टया सामने आया है कि आरोपी एक दिन पहले से दुकान की रेकी कर रहा था। मामला दर्ज कर लिया गया है और जल्द गिरफ्तारी का दावा किया गया है।
दिनदहाड़े लूट की वारदात से बाजार में खौफ
यह घटना न केवल एक दुकानदार के लिए पीड़ा का कारण बनी, बल्कि बाजार में अन्य व्यापारियों के बीच भी डर का माहौल पैदा कर गई।
देखे वीडियो👇
बिजनौर में लूट की अजब वारदात, आंख में मिर्ची पाउडर झोंक कर घटना को दिया अंजाम pic.twitter.com/E39bXATIWG
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ