अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के समाजवादी पार्टी के नेता डॉ भानु तिवारी ने भगवान परशुराम का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया । जन्मोत्सव के अवसर पर भगवान परशुराम का माल्यार्पण तथा पूजन अर्चन किया । उन्होंने लोगों के बीच प्रसाद वितरण भी किया ।
30 अप्रैल को ललिया के मोहन दास बाबा मंदिर पर आयोजित भगवान श्री परशुराम जन्मोत्सव समारोह का आयोजन किया गया । समारोह में क्षेत्र के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए । इस अवसर पर अवधेश तिवारी, डॉ एस के यादव, सूर्य प्रकाश, शिवा नंद, महंत श्री लक्ष्मी नारायण, विवेक शुक्ला, वैभव, शुभम व अनिल दुबे सहित तमाम लोगों ने भगवान परशुराम का पूजन अर्चन करके परसाद प्राप्त किया ।