अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित सुंदर दास रामलाल इंटर कॉलेज में गुरुवार को मजदूर दिवस के उपलक्ष्य में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में गार्गी, अंजली मिश्रा , सिद्धार्थ साहू, करन, हिमांशु , स्मिता पाठक , माही कसौधन आदि छात्र-छात्राओं ने और अध्यापकों ने मजदूरों के योगदान और उनकी मेहनत का सम्मान किया।
1 मई को मजदूर दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान, छात्रों ने मजदूरों के जीवन और उनके संघर्षों पर प्रकाश डालते हुए भाषण और नाटक प्रस्तुत किया। इसके अलावा, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से मजदूरों के प्रति सम्मान और आभार व्यक्त किया गया । विद्यालय के प्रधानाचार्य ने नरसिंह नारायण मिश्र ने अपने संबोधन में कहा कि मजदूर समाज के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और हमें उनके प्रति सम्मान और कृतज्ञता व्यक्त करनी चाहिए। कार्यक्रम का आयोजन छात्रों और अध्यापकों ने मिलकर किया और इसका उद्देश्य मजदूरों के प्रति जागरूकता और सम्मान बढ़ाना था।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ