सीतापुर के महमूदाबाद में स्कूल जा रहे बच्चे की बस से कुचलकर मौत हो गई, गुस्साए छात्रों ने सड़क जाम कर दिया, स्कूल प्रबंधक गायब,मामला सुलझाने में जुटी पुलिस,जानिए पूरी कहानी।
उत्तर प्रदेश के सीतापुर जनपद अंतर्गत महमूदाबाद में गुरुवार सुबह दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे कस्बे को हिला कर रख दिया। स्कूल की ओर बढ़ते एक मासूम के सपने उस वक्त हमेशा के लिए थम गए, जब एक स्कूल बस ने उसे रौंद दिया। साइकिल पर अपनी बहन के साथ स्कूल जा रहे 10 वर्षीय शौर्य की जान तेज रफ्तार बस ने ले ली, और सड़क पर उसका लहूलुहान शव देख लोगों का हृदय कांप उठा
भाग निकला चालक
लोगों के मुताबिक शौर्य प्रतिदिन के भांति साइकिल पर सवार होकर अपनी बहन के साथ अपने विद्यालय सरदार सिंह कान्वेंट स्कूल जा रहा था, इसी दौरान सीता इंटर कॉलेज की शाखा, आशुतोष बृज मोहन लाल इंटर कॉलेज की स्कूल बस तेज रफ्तार में आई, जो शौर्य को रौंदते हुए निकल गई। बच्चा बस के पहिए से कुचल गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक, बस मौके पर छोड़कर भाग निकला।
गुस्सा, बवाल
मासूम शौर्य के मौत की खबर जैसे ही इलाके में फैली कोहराम मच गया। महज कुछ ही देर में ग्रामीणों और छात्रों का आक्रोश उफान पर पहुंच गया। इस दौरान सैकड़ों लोग घटनास्थल पर जमा हो गए। लोगों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। छात्रों ने प्रशासन और स्कूल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारा लगाया, जबकि कुछ ने बस में तोड़फोड़ भी की।
स्कूल प्रशासन के अनदेखी से उबाल
मृतक के चचेरे भाई आलोक वर्मा का आरोप है कि जिस स्कूल में शौर्य पढ़ता था, उस विद्यालय का कोई प्रतिनिधि मौके पर नहीं आया, और न ही जिस स्कूल की बस है, वहां से कोई आया। मृतक के भाई ने आरोप लगाते हुए आशंका जाहिर की है कि दोनों विद्यालयों के प्रबंधक आपस में मिल गए हैं जिससे मामले को दबाया जा सके।
पुलिस कार्रवाई का आश्वासन
घटना की जानकारी मिलते ही महमूदाबाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई, हालात संभालने की कोशिश की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है, पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे लोगों और परिजनों से शांति बनाए रखने की अपील की है। मामले में अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि आरोपी चालक को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ