Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बेटे ने लगाई फांसी फिर मां बहन ने की आत्महत्या, तीन सुसाइड से गम में डूब गया गांव

गोरखपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना में युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, मां और बहन ने खा लिया जहर। अस्पताल में इलाज के दौरान तीनों की मौत हो गई। गांव में पसरा मातम, पुलिस जांच में जुटी।



उत्तर प्रदेश के एक छोटे से गांव में एक ऐसा हादसा हुआ जिससे पूरा इलाका सहम गया है। परिवार में मामूली कहासुनी के बाद 18 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया, बेटे की लाश देखकर मां और बहन ने जहर खाकर जान दे दी। तीनों की मौत हो चुकी है। एक ही परिवार में तीन मौत की यह त्रासदी किसी भूचाल से कम नहीं है।


प्राप्त जानकारी के मुताबिक बुधवार को बुदहट थाना क्षेत्र के कूचडेहरि गांव में 18 वर्षीय मोहित कन्नौजिया ने अपने कमरे में खुद को बंद कर फांसी लगा ली। मां कौशल्या देवी और 14 वर्षीय बहन सुप्रिया जब घर पहुंचीं तो मोहित को फंदे से लटकता देखा। यह दृश्य इतना भयावह था कि दोनों ने वहीं जहरीला पदार्थ खा लिया।


अस्पताल पहुंचते ही बेटी की मौत, मां ने इलाज के दौरान तोड़ी सांस: पड़ोसियों ने तोड़कर दरवाजा तोड़ा दिया, मां-बेटी को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने पहले सुप्रिया को मृत घोषित कर दिया, जबकि मां कौशल्या देवी की हालत नाजुक बनी रही। देर रात इलाज के दौरान कौशल्या ने भी दम तोड़ दिया। मोहित का शव पहले ही पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था। तीनों की मौत की पुष्टि होते ही गांव में मातम पसर गया।


सिर्फ एक एक डांट से बिखर गया पूरा परिवार:

स्थानीय लोगों की माने तो मोहित मुंबई में प्राइवेट जॉब करता था और कुछ दिन पहले ही वह गांव लौटा था। बुधवार को दवा लेने जाते समय मां से रुपयों को लेकर कहासुनी हो गई थी। तब माँ ने मोहित को डांट लगाई थी। इसी बात से आहत होकर मोहित ने बाजार से लौटकर जान दे दी। मां-बेटी यह सदमा नहीं झेल पाई और खुदकुशी जैसा कदम उठा लिया।


खत्म हुआ परिवार:मोहित के पिता अंगद की मौत 10 साल पहले ही हो गई थी। मां कौशल्या ने बेटे में ही जीवन की उम्मीद देखी थी। पिता की मौत के बाद से मोहित ही घर का सहारा था। अब तीनों की मौत से घर पूरी तरह उजड़ गया।


आर्थिक तंगी से तनाव: पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, परिवार लंबे समय से आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। बेटे की कमाई से ही घर चल रहा था, लेकिन तनाव की वजह से परिवार मानसिक दबाव में था। 


एसपी: पुलिस अधीक्षक उत्तरी ने बताया कि युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी, जिससे मां और बहन ने भी जहरीला पदार्थ खा लिया, इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई है, तीनों मृतकों के शव का पंचायत नामा उपरांत आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे