अमरजीत सिंह
फैजाबाद:शिक्षा क्षेत्र बीकापुर के स्कूल में लगे झूले से गिर कर घायल हुए दर्द से कराह रहे एक बच्चे को भारी भरकम बैग लदा कर घर भेजने का मामला प्रकाश में आया है प्रकरण कोतवाली क्षेत्र के पुंहुपी गांव का है गांव निवासी रवि तिवारी ने बताया कि उनका भतीजा अंजनी तिवारी नारायण इंटर नेशनल पब्लिक स्कूल मुकीमपुर में कक्षा एक का छात्र है शुक्रवार को स्कूल प्रशासन की लापरवाही से झूले से गिर कर अंजनी गंभीर घायल हो गया विद्यालय प्रशासन ने न तो उसका प्राथमिक उपचार कराया न घर वालों को सूचित किया बल्कि भारी भरकम स्कूल बैग उसके ही कंधे पर लादकर शाम को घर भेज दिया गया। हद तो तब हो गयी जब स्कूल का बस चालक भी उसे घर से 400 मीटर दूर कराहता छोड़ चला गया। उसे कुछ लोगों ने घर पहुंचाया
उन्होंने बताया कि बच्चे को बीकापुर सीएचसी में दिखाया गया जहां स्थिति गंभीर होने और कंधे की हड्डी अलग हो जाने के कारण जिला मुख्यालय स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित छात्र के परिवारवालों ने इसकी शिकायत खंड शिक्षा अधिकारी है हरिग्टनगंज के अलावा मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से भी की है खंड शिक्षा अधिकारी है हरिग्टनगंज-रमाकांत मौर्य ने बताया कि प्रकरण की शिकायत उनको मिली है ,जांच कराई जा रही है और दोषी पर कार्यवाई की जायेगी
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ