अमरजीत सिंह
पिछली घटनाओं का अब तक नहीं खुलासा कर पायी शुजागंज पुलिस
फैजाबाद: कोतवाली रुदौली के शुजागंज पुलिस चौकी क्षेत्र मे चोरियां लगातार बढती जा रही है बीती रात शुजागंज बाजार मे स्थित सोनू मोबाईल सेन्टर मे अज्ञात चोरों ने दुकान मे पीछे से नकब लगाकर लाखों का मोबाईल, नगदी व लेपटाप उठा ले गए । पुलिस को भनक भी नही लग सकी जबकि दुकान के पास मे ही दो स्थानीय बैंक भी है दुकान स्वामी को सुबह दुकान खोलते ही होश उड गए ।
जानकारी के मुताबिक बिती रात शुजागंज बाजार मे लालपुर मवई निवासी सोनू मोबाईल सेन्टर की दुकान मे अज्ञात चोरों ने दुकान मे पीछे से नकब काटकर लाखों का माल उडा दिया दुकान स्वामी ने बताया कि दो अदद लैपटाप ,ओपो के तीन अदद सैमसंग कम्पनी के दो अदद ,लावा, लेमन, कम्पनी के पच्चीस सेट मोबाईल व गल्ले मे रखी दो हजार की नगदी अज्ञात चोर उठा ले गए पुलिस को इसकी भनक भी नही लग सकी जबकि सोनू मोबाईल सेन्टर की दुकान के पास ही दो राष्ट्रीय कृत आर्यावर्त ग्रामीण बैंक व बैंक आफ इण्डिया स्थित है आस पास पुलिस गश्त भी करती है मगर इसकी भनक उसे भी नही लग सकी दुकान मालिक सोनू जब रोज की भांति आज सुबह जब अपनी दुकान दुकान खोला तो उसके होश उड गए शुजागंज मे ही लगभग एक माह पूर्व मां गार्मेन्टस की दुकान मे छ्त के सहारे चोरों ने हाथ साफ कर दिया था दुकान स्वामी को चाकू भी मार दिया था उसका भी खुलासा नही हो सका। उक्त सम्बन्ध मे चौकी प्रभारी शुजागंज अजेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है मौके पर जांच करने गए थे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ