डॉ ओपी भारती
गोण्डा/वजीरगंज:- सोमवार दोपहर में सी डी ओ दिव्या मित्तल ने स्थानीय विकास खण्ड कार्यालय का औचक निरीक्षण किया।उन्होंने उपस्थिति पंजिका के निरीक्षण में कई कर्मियों को अनुपस्थित पाया।पूछताछ में पता चला कि सहायक विकास अधिकारी(समाज कल्याण) गिरजा दत्त सिंह अनुपस्थित हैं,जबकि स.वि.अ.( आईएसबी)शिवाकांत मिश्र खानपुर में कोटे की बैठक में गए हैं।अरुण कुमार आंकिक के बारे में बताया गया कि वे बैंक गए हैं व् ब्लॉक समन्वयक अजीत शुक्ल सहिबापुर में आवास की जाँच करने गए हैं।तकनीकी सहायकों राधे श्याम चौहान,कृष्ण कुमार गुप्त,ज्ञानेंद्र सिंह व राजेंद्र पांडेय के बारे में पता चला कि सब क्षेत्र में गए हैं।
निरीक्षण में पी डी वीरपाल भी सीडीओ के साथ थे।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ