अमरजीत सिंह
फैजाबाद:फैजाबाद-लखनऊ राष्ट्रीय राज्यमार्ग पर अलग अलग मार्ग दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गयी जबकि एक गम्भीर रुप हो गया सूचना पर पहुची पुलिस ने ऐम्बुलेंस की मदत से दोनो को जिला अस्पताल भेजवाया जहा पर डाक्टरो ने महिला को मृत घोसित कर दिया
पटरंगा थाना क्षेत्र के रानीमऊ चौराहा के पर पार रबिवार की सुबह आठ बजे फैजाबाद-लखनऊ राष्ट्रीय राज्यमार्ग पार करते समय एक अज्ञात एकसीयूवी की टक्कर से विमला पत्नी संतराम 50 वर्षीय निवासी रमई का इंदरा रानीमऊ गम्भीर रूप से घायल हो गई मौके पर पहंचे उप निरीक्षक राजेश कुमार मिश्रा व परिवारजनो की मदद से सीएचसी मवई भेजवाया जहां डाक्टरो ने मृत घोसित कर दिया उप निरीक्षक राजेश कुमार मिश्रा ने बताया कि घायल महिला को सीएचसी मवई भेजवाया गया था जहां डाक्टरो ने मृत घोसित कर दिया शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है
दूसरी घटना रुदौली कोतवाली क्षेत्र के मोखवा पुर की है जहा पर बताया जाता है लखनऊ आइसर टैक्टर के ड़िपो से शहजनवां स्थित बाबा टैक्टर ऐंजन्सी को लेकर जा रहा था पीछे से आ रही स्कारपियों ड़ीएल 4 सी एनबी 6279 टक्कर इनता जबर दस्त था कि नये टैक्टर के पलट गया और चकना चूर हो गया है सूचना पर पहुचे ड़ायल 100 व चौकी प्रभारी अंजेश सिंह ने दुर्घटना में शामिल स्कारियों को कब्जे में लेकर घायल को ऐम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजवाया वही बिलटी के कागजात पर में मिलें नम्बर पर सम्पर्क करने पर वह अपना नाम दिनेश बताया और गम्भीर रुप से घायल हुए चालक के बिषय में पूछने पर बताया कि वह सीतापुर जिले के थाना कमलापुर क्षेत्र के मगरहा का रहने वाला है और उसका राजू 30 है जो कल शाम को शहजनवां गोरखपुर स्थित डीलर बाबा टैक्टर के यहा नया टैक्टर छोड़ने जा रहा था
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ