अमरजीत सिंह
70 शिकायत दर्ज,5 का मौके पर ही निस्तारण
फ़ैज़ाबाद।तहसील रूदौली में सम्पूर्ण समाधान दिवस उपज़िलाधिकारी रूदौली गिरजेश चौधरी की अध्यक्षता में संपन्न इस मौके पर क्षेत्रीय विधयाक राम चंद्र यादव,ए डी एम प्रशासन शिव कुमार शर्मा क्षेत्राधिकारी धनंजय सिंह कुशवाहा,तहसिल्दार रुदौली राम जनम मौजूद रहे निकाय चुनाव के बाद यह पहला सम्पूर्ण समाधान दिवस होने की वजह से बहुत ज़्यादा फरियादी नहीं रहे फरियादियों में धर्मराज व् कलाम व् जोखू व् राम नेवाज निवासी कोटरा ने पट्टे की भूमि की पैमाइश कर क़ब्ज़े की मांग की वही श्रीमती सीता कौशल ने अधिक बिजली के बिल की दुरुस्ती की फरियाद की जिसपर उप खंड अधिकारी श्री राजेश सिंह ने पूरी मदद का आश्वासन दिया।पचलौ निवासी नूरुल हसन ने चकरोड की पैमाइश की याचना की,मुनीर खान निवासी मो पूरे जामी ने अपनी भूमि के ऊपर से ले जाए गए विधुत तार को हटाने की फरियाद की वही अंसार अहमद निवासी रौज़ा गाँव ने अपनी भूमि से अवैध खनन रोकने की फरियाद की सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 70 शिकायत दर्ज की गयी जिसमे 5 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया शेष मामलो को सम्बंधित विभाग को आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित कर दिया गया इस मौके पर अधिशाषी अधिकारी श्यामेन्द्र मोहन,कोतवाल रूदौली जयवीर सिंह,थानाध्यक्ष मवई व् पटरंगा से उपनिरीक्षक राजेश सिंह सहित सभी विभाग के अधिकारी व् प्रतिनिधि मौजूद रहे

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ