Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

फैज़ाबाद:मवई में बढता जा रहा है आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों उग्र विरोध प्रदर्शन



आज आगनबाडी कार्यकत्रियों ने मशाल जुलूस  निकालकर किया रास्ता जाम
फैज़ाबाद।बाल विकास परियोजना कार्यालय मवई  रानीमऊ में आज लगातार 44 वें दिन भी आगनबाड़ी कार्यकार्तियों का सरकार द्दारा की गई वादा खिलाफी के विरोध में  लगातार धरना प्रदर्शनकर  मशाल जुलूस निकालकर शासन-प्रशासन को अवगत कराते हुए आगनबाड़ी कार्यकार्तियों ने कहा कि सरकार की नीयत बिल्कुल ठीक नहीं है, सरकार वादे के मुताबिक एक भी कार्य नहीं कर रही। अपने 13 सूत्रीय मांगों के साथ आंगनबाड़ी कर्मचारियों ने कहा कि  अब हम लोगो का उग्र प्रदर्शन व आन्दोलन  बढता जायेगा आज तो हम लोगो ने मशाल जुलूस निकाला है और आने वाले दिन हम लोग और कडे फैसले ले लेंगे मौके पर ब्लाक अध्यक्ष चन्द्रा देवी ने कहा कि आज हमारी बहने मशाल जुलूस निकालकर प्रदर्शन कर रही है,और कल 45 वे दिन हमारी बहने और उग्र प्रदर्शन करेंगी और दिन बदिन हम लोगो का उग्र आन्दोलन बढता जायेगा हम लोग कलम बंद काम बंद हड़ताल भी जारी रखेंगे धरना प्रदर्शन पर उपस्थित सतरूपा शुक्ला ने कहा कि 6 दिसंबर को हम पैदल पद रूट मार्च करेगे इस मौके पर पदाधिकारी सरोज विश्वकर्मा, वंदना श्री वास्तव ,मिथिलेश कुमारी, पुष्पा, अंजू ,आगनबाडी कार्यकत्री सुहेला, गुलनूर, सुषमा सैनी, संतोष, कमलेश, विमला ,ऊषा, मुमताज खान ,ज्ञानवती सिंह, तसनीम ,विजय कुमारी, कैलाशपति, मायादेवी ,पूनम ,अशोक कुमारी, तारावती, विघावती, शिवकला, विमला ,नीलम ,गीतासिंह, रामकुमारी, संगीता, सुषमा, सुशीला, सुभद्रा, गीता, सजीवनी श्री वास्तव, मार्कंडेय आदि सैकड़ो की संख्या में कार्यकत्रियां उपस्थित रहीं

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे